google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Hindi News LIVE

पीएम मोदी जापान से सीधे चीन के लिए रवाना

PM Modi In Japan LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने भारत-जापान के बीच स्पेशल स्ट्रैटेजिक एंड ग्लोबल पार्टनरशिप को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की प्रतिबद्धता जताई है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और जापान न केवल दो बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं, बल्कि जीवंत लोकतंत्र भी हैं और ऐसे में उनकी साझेदारी केवल द्विपक्षीय हितों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए भी महत्वपूर्ण है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मजबूत लोकतंत्र, बेहतर विश्व व्यवस्था गढ़ने के लिए स्वाभाविक साझेदार हैं.’ प्रधानमंत्री ने आगे बताया कि दोनों देशों ने अपनी साझेदारी में एक नए और सुनहरे अध्याय की नींव रखी है और आने वाले दशक के लिए एक व्यापक रोडमैप तैयार किया गया है. इस साझा दृष्टिकोण में निवेश, इनोवेशन, इकोनोमिक सिक्‍योरिटी, पर्यावरण संरक्षण, तकनीकी सहयोग, स्वास्थ्य सेवाएं, पब्लिक टू पब्लिक कॉन्‍टैक्‍ट और राज्यों और जापानी प्रीफेक्चर्स के बीच साझेदारी जैसे क्षेत्र शामिल हैं.

भारत ने अगले दस वर्षों में जापान से 10 ट्रिलियन येन निवेश आकर्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. पीएम मोदी ने कहा कि यह कदम दोनों देशों की प्रतिबद्धता और विश्वास को दर्शाता है. उन्होंने बताया कि सतत विकास की दिशा में भारत और जापान एक सस्टेनेबल फ्यूल्स इनिशिएटिव और बैटरी सप्लाई चेन पार्टनरशिप की शुरुआत करने जा रहे हैं. इसके अलावा, दोनों देशों ने इकोनोमिक सिक्योरिटी कोऑपरेशन इनिशिएटिव लॉन्च करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत महत्वपूर्ण और रणनीतिक क्षेत्रों में सहयोग के लिए एक समग्र दृष्टिकोण अपनाया जाएगा.

टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में सहयोग

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उच्च प्रौद्योगिकी का क्षेत्र दोनों देशों की प्राथमिकताओं में शीर्ष पर है. इस दिशा में डिजिटल पार्टनरशिप 2.0 और एआई कोऑपरेशन इनिशिएटिव पर काम शुरू होगा. इसके अलावा, सेमीकंडक्टर्स और रेयर अर्थ मिनरल्स भी साझा एजेंडे में सबसे ऊपर रखे गए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि इन पहलों से भारत-जापान संबंध न केवल आर्थिक और तकनीकी दृष्टि से मजबूत होंगे, बल्कि वैश्विक मंच पर भी नई दिशा प्रदान करेंगे. उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में दोनों देशों की साझेदारी विश्व शांति, स्थिरता और विकास की राह को और सुदृढ़ करेगी.

पीएम मोदी जापान दौरा लाइव: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जापान की दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शनिवार को चीन रवाना हो गए. पीएम मोदी की यात्रा के दौरान भारत और जापान ने 13 प्रमुख समझौतों एवं घोषणाओं को अंतिम रूप दिया तथा कई परिवर्तनकारी पहलों की शुरुआत की घोषणा की. प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, ‘जापान की यह यात्रा उन उपयोगी परिणामों के लिए याद रखी जाएगी, जिनसे हमारे देश के लोगों को लाभ होगा. मैं (जापान के) प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा, जापानी जनता और सरकार को उनकी गर्मजोशी के लिए धन्यवाद देता हूं.’

पीएम मोदी चीन दौरा लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान से सीधे चीन के लिए रवाना हो गए है. वहां वे एससीओ शिखर सम्‍मेलन में ह‍िस्‍सा लेंगे. पीएम मोदी की चीन में शी जिनपिंग और रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन से मुलाकात हो सकती है. पीएम मोदी सात साल के बाद चीन की यात्रा पर गए हैं.

पीएम मोदी जापान दौरा लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने मियागी प्रीफेक्चर के सेंदाई का दौरा किया. दोनों नेताओं ने Tokyo Electron Miyagi Ltd (TEL Miyagi) के प्‍लांट का भी दौरा किया किया है, जो सेमीकंडक्टर क्षेत्र की अग्रणी जापानी कंपनी है. पीएम मोदी को TEL की ग्लोबल सेमीकंडक्टर वैल्यू चेन में भूमिका, उन्नत मैन्युफैक्चरिंग क्षमता और भारत के साथ मौजूदा और प्रस्तावित सहयोग के बारे में जानकारी दी गई. बता दें कि भारत में भी सेमीकंडक्‍टर प्रोजेक्‍ट पर तेजी से काम चल रहा है.

पीएम मोदी जापान दौरा लाइव: जापान के सहयोग से भारत में मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन दौड़ाने का काम तेजी से किया जा रहा है. बुलेट ट्रेन भारत और जापान के बीच एक प्रमुख परियोजना है. देश में हाई-स्‍पीड रेल का 7,000 किलोमीटर लंबा नेटवर्क बनाने का लक्ष्‍य रखा गया है. इसका अधिकतर हिस्सा मेक इन इंडिया के माध्यम से होगा.

पीएम मोदी जापान दौरा लाइव: जापान की मदद से ही भारत में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्‍ट तैयार हो रहा है और कई भारतीय ट्रेन चालकों को जापान में ट्रेनिंग भी दी जा रही है. जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने एक्स पर एक अन्य पोस्ट करते हुए ट्रेनिंग ले रहे भारतीय ट्रेन ड्राइवरों को बधाई भी दी. उन्होंने लिखा, ‘जेआर ईस्ट में प्रशिक्षण ले रहे भारतीय ट्रेन चालकों को बधाई.’

पीएम मोदी जापान दौरा लाइव: पीएम मोदी सेंदाई पहुंच चुके हैं. यहां स्‍थानीय लोगों ने उनका जोरदार वेलकम किया. वहां मौजूद सभी लोग उन्‍हें अपने कैमरे में कैद करने को बेताब दिखे. लोगों ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया.

पीएम मोदी जापान दौरा लाइव: पीएम मोदी जापान की राजधानी टोक्‍यो से सेंदाई पहुंच गए हैं. उन्‍होंने दोनों शहरों के बीच की दूरी बुलेट ट्रेन से तय की. इस मौके पर उनके साथ जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा भी रहे.

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *