पीएम मोदी बोले- लालटेन वाले हों या पंजे वाले, सबने बिहारियों का किया अपमान
Bihar Chunav 2025 LIVE: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लखीसराय में अपने संबोधन के दौरान RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर सीधा हमला बोलते हुए ‘चारा घोटाला’ और ‘लैंड फॉर जॉब’ घोटालों का जिक्र किया, जबकि NDA नेता नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उन पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है.
शाह ने दावा किया कि NDA सरकार ने 2005 से पहले के जंगलराज और नरसंहारों को समाप्त किया, और देश नक्सलवाद मुक्त हो रहा है.
इसके साथ ही, उन्होंने राहुल गांधी पर तीखा निशाना साधा. शाह ने आरोप लगाया कि राहुल ने PM मोदी को अपमानित करते-करते छठी मैया का अपमान कर दिया, और कहा कि राहुल व उनकी माताजी छठ की आस्था को नहीं समझ पाएंगे. शाह ने जनता से अपील की कि कांग्रेस द्वारा किए गए छठ मैया के अपमान को बिहार कभी माफ नहीं करेगा और जनता का एक वोट बिहार में फिर से सुशासन लाएगा.
मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी की सभा
मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी का संबोधन समाप्त हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी वह यहां आते हैं, तो यहाँ की मिठास उनके ध्यान में आती है. उन्होंने मुजफ्फरपुर की लीची की मिठास की तुलना यहां के लोगों की बोली से करते हुए कहा कि, “आपकी यह बोली उतनी ही मीठी है, जितनी यहां की लीची.” उन्होंने तेज बारिश के बावजूद जनसभा में उमड़े विशाल हुजूम के लिए आभार व्यक्त किया.
प्रधानमंत्री ने बिहार की जनता को अपना ‘मालिक’ बताते हुए कहा, “बिहार के मेरे भाई-बहनों, बिहार में मेरे मालिकों, मैं आपका बहुत बड़ा कर्जदार हूं.” उन्होंने सभा में बड़ी संख्या में युवाओं, माताओं और बहनों की उपस्थिति को रेखांकित किया. PM मोदी ने कहा कि यह विशाल जनसभा यह बता रही है कि बिहार की जनता एक बार फिर NDA सरकार और सुशासन की सरकार बनाने का मन बना चुकी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठ महापर्व को बिहार और देश का गौरव बताते हुए कहा कि यह पर्व देश और दुनिया में मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि छठ के गीत सुनते ही लोग भाव-विभोर हो जाते हैं, और इस पूजा में समता और सामाजिक समरसता का महान संदेश निहित है. PM मोदी ने घोषणा की कि उनकी सरकार का प्रयास है कि छठ महापर्व को मानवता के रूप में पूरे देश से जोड़ा जाए, और इसे यूनेस्को की विश्व विरासत की सूची में शामिल कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब दुनिया में छठ पूजा का नाम महान विरासत के रूप में दर्ज होगा, तो हर बिहारी को गर्व महसूस होगा.
इसके साथ ही, प्रधानमंत्री ने एक और नए अभियान की शुरुआत करने की घोषणा की. उन्होंने बताया कि नई पीढ़ी को छठ महापर्व के गीतों की महान परंपरा से जोड़ने और उसे राष्ट्रव्यापी ताकत देने के लिए, उनकी सरकार पूरे देश में विभिन्न कलाकारों के बीच एक स्पर्धा (प्रतियोगिता) का आयोजन करने वाली है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठ महापर्व के गीतों की परंपरा को देशव्यापी स्तर पर बढ़ावा देने के लिए एक नए अभियान की घोषणा की. उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को गीतों के माध्यम से छठ के संस्कार एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए, केंद्र सरकार पूरे देश में विभिन्न कलाकारों द्वारा छठ गीतों की एक प्रतिस्पर्धा (प्रतियोगिता) आयोजित करने जा रही है. PM ने बताया कि इस स्पर्धा का आयोजन अगले साल छठ पूजा से पहले किया जाएगा, और जनता ही ऑनलाइन माध्यम से यह चुनेगी कि उन्हें कौन से गीत सबसे ज्यादा अच्छे लगते हैं. जो गीत टॉप पर रहेंगे, उन्हें लिखने वाले और गाने वाले कलाकारों को अगले साल छठ पूजा से पहले सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा. PM ने बताया कि यह विचार उनके मन में तब आया, जब वह सोते समय और योगा करते समय छठी मैया के भजन सुनते थे और उन्होंने एक विदेशी महिला और नागालैंड की बेटी को बहुत मधुरता से छठ के गीत गाते हुए देखा. उन्होंने कहा कि छठी मैया दुनिया के कोने-कोने में भक्ति का भाव जगा रही हैं और यह अभियान पूजा से जुड़ी हमारी महान परंपरा के संदर्भ में बड़ी भूमिका निभाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर की जनसभा में राहुल गांधी का नाम लिए बिना, कांग्रेस और RJD पर छठी मैया के अपमान का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता छठ पूजा को गाली देने का काम कर रहे हैं और इसे ‘ड्रामा’ या ‘नौटंकी’ बता रहे हैं. PM मोदी ने भावुक होते हुए पूछा, “क्या ऐसा अपमान हिंदुस्तान सहेगा? क्या मेरी माताएं जो निर्जला उपवास करती हैं, वो सहेंगी?”
उन्होंने कहा कि जहाँ एक ओर उनका बेटा (मोदी) छठी मैया की जय-जयकार पूरे दुनिया में कराने में लगा है (यूनेस्को में शामिल कराने का प्रयास), वहीं दूसरी ओर ये दल छठ पूजा का अपमान कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह हर उस व्यक्ति का अपमान है जो छठ पूजा में आस्था रखता है और निर्जला व्रत रखने वाली माताओं-बहनों का अपमान है. PM ने जनता से पूछा कि क्या ऐसे लोगों को सज़ा मिलनी चाहिए या नहीं, और कहा कि छठ पूजा के इस अपमान को बिहार और छठी मैया की पूजा करने वाला कोई भी व्यक्ति कभी नहीं भूलेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में RJD और कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए उनके शासनकाल को पाँच शब्दों में परिभाषित किया: “कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन.”
उन्होंने जनता से पूछा कि क्या यह जंगलराज की, RJD और उसके साथियों की पहचान है या नहीं. PM मोदी ने आरोप लगाया कि RJD-कांग्रेस बिहार को कभी विकसित नहीं बना सकते, वे केवल विश्वासघात कर सकते हैं.
PM ने कहा कि जहां ‘कट्टा’ और ‘क्रूरता’ का राज हो, वहाँ कानून दम तोड़ता है; जहां ‘कटुता’ हो, वहां समाज में सद्भावना नहीं होती. उन्होंने सवाल किया कि ऐसे लोग क्या कभी बिहार का भला कर सकते हैं? PM मोदी ने जोर दिया कि बिहार को आगे बढ़ाने के लिए उद्योग चाहिए, जिसके लिए जमीन, बिजली, कनेक्टिविटी और कानून का राज जरूरी है. उन्होंने पूछा, “जिनका इतिहास जमीन कब्जाने का हो, वे क्या किसी उद्योग को जमीन देंगे? जिन्होंने बिहार को लालटेन युग में रखा, वे बिजली देंगे? जिन्होंने रेल को लूटा, वे कनेक्टिविटी देंगे?”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें ‘कामदार’ (स्वयं) को गाली दिए बिना ‘नामदार’ (विरोधी दल के नेता) को खाना हजम नहीं होता. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल उन्हें गंदी-गंदी गालियां देते रहते हैं, क्योंकि उन्हें यह बर्दाश्त नहीं होता कि एक पिछड़ा व्यक्ति और चाय बेचने वाला व्यक्ति यहाँ तक पहुँच गया है.
बिहार विधानसभा चुनाव अपने सबाब पर है और बयानों से वार का दौर भी चल रहा है. आज बिहार में पीएम मोदी की सभा से ऐन पहले तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार का बेटा ही बिहार चलाएगा, कोई बाहरी आकर नहीं चलाएगा. चाहे यहां कोई कितनी भी सभा कर ले.
30 अक्तूबर (महत्वपूर्ण रैली की सूची)
- पीएम मोदी की मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में और छपरा में जनसभा
- गृह मंत्री अमित शाह की लखीसराय, मुंगेर, नालंदा और पटना में जनसभा
- सीएम नीतीश की बेगूसराय के मटिहानी, मुंगेर, लखीसराय और शेखपुरा में जनसभा
- तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी की मधेपुरा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में 10 जनसभा
- शेखपुरा और बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में राहुल गांधी की जनसभा
- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की बेगूसराय और नालंदा में जनसभा
- गया के शेरघाटी और फतेहपुर में चिराग पासवान की जनसभा
- अररिया के सिकटी में मनोज तिवारी की चुनावी सभा
कांग्रेस के नाराज गुट की प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थगित
इधर, चुनाव में टिकट धांधली के आरोपों को लेकर आज दोपहर होने वाली कांग्रेस के नाराज गुट की प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थगित कर दी गई है. कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर वरिष्ठ नेता अविनाश पांडे ने बुधवार देर रात नाराज नेताओं से बात की और उन्हें समझाने का प्रयास किया. सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस हाईकमान डैमेज कंट्रोल की कोशिश में जुटा है ताकि चुनावों से पहले पार्टी के भीतर किसी बड़े विवाद को टाला जा सके.

