पीएम मोदी ने महिलाओं के अकाउंट में भेजे 10 हजार
पटनाः बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना‘ की शुरुआत की. योजना के तहत राज्य की 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 10,000 रुपए की राशि हस्तांतरित की जानी है. शुक्रवार को योजना की पहली किस्त महिलाओं के खाते में भेजी गई. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि- रोजगार अच्छा होने पर, 2 लाख तक की मदद की जाएगी. तो वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि आपके दो भाई नरेंद्र और नीतीश आपकी सेवा में काम कर रहे हैं.
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि- “पीएम मोदी का स्वागत करता हूं. 75 लाख महिलाओं को योजनाओं की राशि भेजी जाएगी. जिनका रोजगार अच्छा चलेगा, उन्हें 2 लाख रूपए दिए जाएंगे. 3 अक्टूबर को फिर महिलाओं के खाते में पैसे भेजे जाएंगे. शुरू से ही हमने महिलाओं की उन्नति के लिए ध्यान दिया. बिहार में पहले की सरकार ने कोई काम नहीं किया, 24 नवंबर 2005 से जब से NDA की सरकार बनी हम काम में लगे हैं, अब बिहार में कानून का राज है. हमने शुरू से महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया. ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार’ योजना के तहत महिलाओं के खाते में 10 हजार की पहली किस्त भेजी जाएगी.“
सीएम नीतीश ने आगे कहा कि- सामाजिक रूप से महिलाएं सशक्त होंगी. ‘PM मोदी बिहार के लिए बहुत कुछ किए हैं. बिहार में मखान बोर्ड की स्थापना की गई. महिलाओं के लिए बहुत अच्छा काम कर रहें. PM मोदी का भरपूर सहयोग मिल रहा है. परिवारवाद पर नीतीश कुमार ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि-परिवार नहीं बिहार के लिए काम करते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि- नवरात्रि के इस पावन पर्व में आप सबका आर्शीवाद हम सबके लिए एक बहुत बड़ी शक्ति है. मैं आज आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और आज से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू की जा रही है. इस योजना से अब तक 75 लाख बहने जुड़ चुकी हैं अभी एक साथ इन बहनों के खाते में 10,000-10,000 रुपए भेजे गए हैं. जब कोई नारीशक्ति रोजगार करती हैं तो उनके सपनो को नए पंख लग जाते हैं. नए खातों को मोबाइल और आधार से ना जोड़ा होता तो क्या सीधे इतने पैसे आपके बैंक खातो में भेजा जा सकता था? पहले पंचायत से पार्लियामैंट पर राज करने वाले प्रधानमंत्री कहते थे की भेजे गए पैसो में से सिर्फ 15 पैसे पहुंचते है बाकी 85 % लूट जाता था. एक भाई को खुशी तब मिलती है जब एक बहन स्वस्थ हो ,बहन खुशहाल हो बहन का परिवार आर्थिक रूप से मजबूत हो इसके लिए वह भाई जो बन पड़ता है वह करता है. आज आपके दो भाई नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार मिलकर आपकी सेवा समृद्धि और आपका स्वाभिमान के लिए लगातार काम कर रहे हैं. आज का यह कार्यक्रम इसी का उदाहरण है.