Hindi News LIVE

PM नरेंद्र मोदी वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरते ही दिखे एक्शन में, DM-कमिश्‍नर को बुलाया

Share News

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं. यहां वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान से उतरते ही प्रधानमंत्री ने सबसे पहले पुलिस कमिश्‍नर से लेकर डीएम तक सबको तलब कर लिया. पीएम ने उनसे बनारस में हुई गैंगरेप की घटना की पहले तो पूरी विस्‍तार में जानकारी ली. अधिकारियों ने उन्‍हें इस घटना के बारे में डिटेल में बताया. इसे पीएम मोदी ने बेहद ध्‍यान से सुना और और इन आला अफसरों को निेर्देश दिए कि इस घटनाके दोषियों को तुरंत आइडेंटिफाई किया जाए और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्‍होंने ऐसा एक्‍शन लिए जाने के आदेश अफसरों के दिए जो नजीर बने.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार की सुबह अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे थे और विमान से उतरे. यहां हवाई अड्डे पर उतरने के बाद तुरंत वाराणसी के पुलिस आयुक्त, मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी उनके पास आए. पीएम ने इन अधिकारियों से शहर में कुछ दिन पहले हुई गैंगरेप की एक घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली.

पीएम ने इन तीनों आला अफसरों से कहा उन्होंने सभी दोषियों की जल्द पहचान कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने अधिकारियों से यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि भविष्य में इस घटना की पुनरावृति न हो. अधिकारियों से बातचीत के दौरान पीएम काफी गंभीर रुख में थे. जाहिर तौर पर अपने संसदीय क्षेत्र में इतनी बड़ी वारदात होने से वह नाराज थे. उन्होंने भविष्य में ऐसी घटना दोबारा ना हो सके, ऐसे कदम उठाने को लेकर भी जोर दिया.

दरअसल, वाराणसी में 19 वर्षीय एक युवती के साथ कथित रूप से 23 लोगों द्वारा गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस इस केस में अब तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी को रिमांड पर भेज चुकी है. बाकी आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार दबिश दी जा रही है.

सहायक पुलिस आयुक्त विदुश सक्सेना ने बताया कि पीड़ित युवती ठीक है और पुलिस लगातार उसके परिवार से संपर्क बनाये हुए है. पीड़िता के परिजनों ने मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया. उसकी मां ने कहा, ‘‘आपको जो भी पूछना है, आप पुलिस से बात कर लो.’’

अधिकारियों ने बताया कि युवती कुछ युवकों के साथ 29 मार्च को कहीं गई थी और जब वह घर नहीं लौटी तो उसके परिजनों ने चार अप्रैल को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने पहले कहा था कि जब पुलिस ने युवती को बरामद किया तो उसने दुष्कर्म के बारे में नहीं बताया, लेकिन युवती के परिवार ने 6 अप्रैल को एक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया गया.

पुलिस ने बताया कि इसके बाद इस मामले में 12 नामजद और 11 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने नामजद आरोपियों की पहचान राज विश्वकर्मा, समीर, आयुष, सोहैल, दानिश, अनमोल, साजिद, जहीर, इमरान, जैब, अमन और राज खान के रूप में की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *