बगोदर-हजारीबाग हाईवे पर होटल में पुलिस रेड, देह_व्यापार का भंडाफोड़
हजारीबाग (दीपक कुमार मोदी) जिले के जीटी रोड हाईवे स्थित एक रेस्टोरेंट व होटल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने अचानक छापेमारी कर 20 जोड़ों को बरामद किया।
काफी समय से इन हाईवे होटलों में इस तरह का अवैध धंधा चलने की शिकायतें मिल रही थीं। यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी बगोदर पुलिस ने झरी पुल के पास कनक होटल में छापेमारी कर जोड़ों को बरामद किया था।
लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या सिर्फ एक दिन की कार्रवाई से यह गंदा धंधा बंद हो जाता है? देखने में यही आता है कि छापामारी के बाद कुछ दिनों के लिए सन्नाटा जरूर छा जाता है, मगर धीरे-धीरे ये होटल-रेस्टोरेंट फिर से उसी धंधे को धड़ल्ले से चलाने लगते हैं।
अब ज़रूरत है सख़्त निगरानी और लगातार कार्रवाई की, ताकि समाज को खोखला करने वाले इस गंदे खेल पर लगाम लग सके