खुर्जा में नववर्ष पर पुलिस सड़कों पर उतरी
बुलंदशहर में नववर्ष के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन देर रात सड़कों पर उतरा। एसपी देहात, सीओ खुर्जा और खुर्जा कोतवाल ने भारी पुलिस बल तथा पीएसी के साथ फ्लैग मार्च किया।
यह फ्लैग मार्च खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में किया गया। इस दौरान हाइवे स्थित मुंडाखेड़ा चौराहे पर विशेष रूप से वाहनों की सघन चेकिंग की गई। पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की इनलाइजर से जांच की और उन पर कार्रवाई की। इसके अतिरिक्त, हुड़दंग करने वाले और डीजे बजाकर हंगामा करने वाले लोगों को भी मौके से खदेड़ा गया। एसएसपी ने अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस बल की मौजूदगी देखकर देर रात सड़कों पर हल्ला-गुल्ला करने वाले लोग भी वहां से चले गए।

