google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

लखनऊ : चप्पलों से पुलिसकर्मियों को पीटा, महिला कॉन्स्टेबल का हाथ काटा

लखनऊ के नाका हिंडोला में सोमवार-मंगलवार देर रात बीयर पार्टी कर रहे चार लोगों ने पुलिस से बदतमीजी की। बीच सड़क पर गाड़ी रोककर शराब पी रहे लोगों को मना करने पर महिला ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस के मुताबिक महिला ने दरोगा की कॉलर पकड़कर वर्दी फाड़ने की कोशिश की और महिला कॉन्स्टेबल के हाथ में दांत से काट लिया।

इंस्पेक्टर नाका श्रीकांत राय ने बताया- एसआई अमजद अली सोमवार-मंगलवार रात नाका हिण्डोला थानाक्षेत्र में सिपाही अशोक और अनूप के साथ गश्त पर थे। जब टीम बांस मंडी चौराहे के पास पहुंची तो ऑल्टो कार खड़ी दिखी। जांच के दौरान उसमें एक महिला और तीन पुरुष बीयर पीते मिले।

टोकने पर महिला भड़की

जिन्हें टोकने पर महिला भड़क उठी। महिला ने दरोगा से अभद्रता करते हुए वर्दी उतरवाने की धमकी दी। पहले उन्हें समझाने का प्रयास किया गया लेकिन न मानने पर थाने से महिला कॉन्स्टेबल रानी वर्मा, शशि देवी, किरण और फरहीन रिजवी को बुलाया गया।

महिला कॉन्स्टेबलों ने काबू किया

पुलिस पूछताछ में महिला ने अपना नाम मानसी बताया। उसने एसआई अमजद अली की कॉलर पकड़कर वर्दी फाड़ने की कोशिश की। जिससे एसआई की शर्ट की बटन टूट गई। महिला कॉन्स्टेबलों ने किसी तरह उसे काबू में किया। इस दौरान महिला ने कॉन्स्टेबल फरहीन रिजवी और किरण के हाथ में दांत से काट लिया।

मारपीट और गाली-गलौज की

इसके बाद महिला को गाड़ी में बैठाकर थाने लाया गया। थाने में भी उसने महिला कॉन्स्टेबलों से मारपीट और गाली-गलौज की। महिला ने चप्पल से पुलिसकर्मियों को मारा। घटना में घायल महिला सिपाहियों को बलरामपुर अस्पताल भेजा गया। महिला और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा चुकी है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *