बुलंदशहर : पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे पर तानी पिस्टल
बुलंदशहर में खुर्जा रोड स्थित एक ढाबे पर खाना खाने के बाद पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हो गया। यह मामला दो दिन पुराना बताया जा रहा है। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पुलिसकर्मी ने दूसरे पर पिस्टल तान दी।
सूत्रों के अनुसार, खुर्जा रोड स्थित ढाबे पर एसपी देहात की एसओजी टीम के कुछ पुलिसकर्मी भोजन करने पहुंचे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, खाना खाने के बाद जब वे ढाबे से बाहर निकले, तो किसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी शुरू हो गई।
विवाद जल्द ही गंभीर रूप ले लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इसी दौरान एक पुलिसकर्मी ने दूसरे पर पिस्टल तान दी। कुछ देर तक माहौल तनावपूर्ण रहा, हालांकि बाद में अन्य पुलिसकर्मियों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। किसी प्रकार की फायरिंग नहीं हुई और कोई हताहत नहीं हुआ।
यह घटना पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बनी हुई है। आरोप है कि अधिकारी इस पूरे प्रकरण को दबाने में जुटे हुए हैं। घटना को दो दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक न तो किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि की गई है और न ही किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई सार्वजनिक की गई है।
सूत्रों का यह भी कहना है कि विवाद के दौरान एक फायर भी किया गया था। बाद में पुलिसकर्मियों ने ढाबे के सीसीटीवी कैमरा नंबर नौ की फुटेज डिलीट करा दी। इस संबंध में जब police किसी भी विवाद से इनकार किया।

