प्रयागराज में बंदर ने लुटाए 500-500 के नोट
Poor AQI: Delhiites will suffocate even before Diwali
प्रयागराज के सोरांव तहसील में सोमवार को एक बंदर पेड़ से 500-500 रुपए के नोटों की बारिश करने लगा। पैसे गिरते देखकर लोग भाग-भाग कर वहां पहुंचे और नोट बटोरने लगे। लोगों ने देखा कि पेड़ पर बंदर 500 के नोट की गड्डी लिए बैठा है। लोगों ने शोर मचाया तो बंदर पेड़ पर और ऊपर चढ़ गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, सोरांव तहसील के आजाद सभागार के सामने एक युवक ने बाइक खड़ी की। वह रजिस्ट्री के काम से आया था। उसने बाइक की डिग्गी में पैसे रखे हुए थे। इस बीच एक बंदर वहां पहुंचा। उसने बाइक की डिग्गी खोली। उसमें रखे सामान को टटोला। इसके बाद वह एक बैग लेकर लेकर भागा और पास ही लगे पीपल के पेड़ पर चढ़ गया।
बैग लेकर भागता देख कुछ लोगों ने शोर मचाया। शोर सुनकर बंदर और ऊपर पर चढ़ गया। उसने पॉलिथीन से पैसों की गड्डी निकाली। रबर बैंड तोड़ा और पैसे लुटाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते 500-500 रुपए के नोटों की बारिश होने लगी। ये देखकर लोगों में नोट बटोरने की होड़ मच गई। घटना को देखकर बाइक का मालिक हैरान रह गया। वह परेशान होकर वहीं खड़ा रहा। उसने बंदर को डराने के लिए तमाम कोशिशें कीं। लेकिन, बंदर ने पैसे नहीं छोड़े। युवक ने लोगों के साथ मिलकर शो मचाया, बंदर को ईंट पत्थर से डराने के लाख जतन किए। लेकिन, कामयाबी नहीं मिली। बंदर पैसे लुटाता रहा। लोग पैसे बटोरते रहे। युवक को यकीन ही नहीं हो रहा था कि उसकी डिग्गी से पैसे कैसे निकल गए। एक शख्स के मुताबिक, बंदर पहले आया, डिग्गी खोली, पॉलीथिन निकाली और पेड़ पर चढ़ा। यह देखकर किसी ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसके बाद पता चला कि पॉलीथिन में पैसों की गड्डियां थीं।
कई सवाल भी उठे
- आखिर डिग्गी में पार्सल की थैली में पैक कर क्यों इतनी बड़ी रकम रखी गई थी?
- बाइक की डिग्गी में इतना पैसा क्यों रखना पड़ा?
- रजिस्ट्री कराने के लिए सरकार ने ₹20000 नगद में निर्धारित किए हैं तो इतना नकद क्यों लाया गया?
युवक को पैसे वापस किए गए
आसपास के लोगों ने पैसे बटोरे और युवक को वापस कर दिए। इसके बाद युवक ने राहत की सांस ली। युवक ने अपनी पहचान बताने से भी इनकार कर दिया था।