Crime News

बरेली में कुली ने दो ठेकेदार भाइयों को मारी गोली

Share News
5 / 100

बरेली में कुली ने दो ठेकेदार भाइयों को गोली मार दी। बड़े भाई की मौत हो गई। जबकि छोटा भाई गंभीर रूप से घायल है। गोली मारने के बाद कुली हवा में तमंचा लहराते हुए भाग रहा था। ट्रैफिक पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया, इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर भी तमंचा तान दिया। ट्रैफिक पुलिस ने आरोपी कुली को थाना पुलिस को सौंप दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों को हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने बड़े भाई को मृत घोषित कर दिया।

घटना मंगलवार शाम 6 बजे बारादरी थाना क्षेत्र के सैटेलाइट बस स्टैंड की है। हत्या के पीछे रोडवेज बसों में पार्सल लादने और उतारने में कुलियों की मनमानी पर रोक लगना बताया जा रहा है। बुकिंग का सामान बसों में चढ़ाने-उतारने का काम ठेकेदार के कारिंदों को मिलने से कुली नाराज थे। इसको लेकर दो माह में चार से पांच बार झगड़ा हो चुका था।

प्रतापगढ़ के रहने वाले अतुल पांडेय और उनके भाई अनुज पांडेय सैटेलाइट बस स्टैंड पार्सल घर के ठेकेदार हैं। दोनों भाई पार्सल एजेंसी की फ्रेंचाइजी चलाते थे। बस स्टैंड पर ही उनका ऑफिस है। मंगलवार शाम दोनों भाई ऑफिस में बैठे थे। शाम करीब छह बजे बरेली निवासी कुली नौबत यादव वहां पहुंचा।

दोनों भाई कुछ समझ पाते इससे पहले उसने तमंचा निकाल कर फायरिंग कर दी। अनुज के सीने में गोली मार दी। अुतल पांडे की पीठ में गोली मारी, दोनों भाई जमीन पर गिर पड़े। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने अनुज को मृत घोषित कर दिया। जबकि अतुल का उपचार चल रहा है। पुलिस ने दोनों भाइयों के परिजनों को सूचना भेज दी है। वारदात के बाद आरोपी कुली नौबत यादव हवा में तमंचा लहराकर भाग रहा था। उसके हाथ में तमंचा देख सैटेलाइट चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। पूछा- क्यों भाग रहा है और तमंचा क्यों लहरा रहा है ? इस पर आरोपी ने बताया कि मैंने दो लोगों को गोली मार दी है।

ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने इसकी जानकारी थाना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने पर आरोपी को उनके हवाले कर दिया। साथ ही उसके कब्जे से तमंचा ले लिया। हत्या की सूचना पर मौके पर थाना पुलिस, एसपी सिटी मानुष पारीक, सीओ सिटी और फोरेंसिक टीम पहुंची।

अस्पताल में भर्ती अतुल पांडेय ने बताया कि कुली लगातार उन्हें परेशान कर रहा था। उन्होंने इस मामले में एआरएम से शिकायत भी की थी। पांच दिन पहले कुली ने उनके साथ मारपीट की थी। उसके भाई अनुज पर हमला कर उनका सिर फोड़ दिया था।

उन्होंने इस मामले की बारादरी थाने में लिखित तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने केवल चालान करके आरोपी को छोड़ दिया। इससे आरोपी के हौसले बुलंद हो गए। इसके बाद आरोपी ने दोनों भाइयों पर गोली चला दी। इसमें मेरे भाई की मौत हो गई।

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि थाना बारादरी स्थित सैटेलाइट बस स्टैंड के पास गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि दो व्यापारी, जो पार्सल का व्यवसाय करते हैं। उन पर एक कुली ने गोली चलाई। दोनों के बीच पहले से पार्सल को लेकर विवाद चल रहा था।

आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिर फोड़ने के बाद आरोपी पर कार्रवाई न करने के मामले में जांच कमेटी बनाई गई है। सीओ सिटी थर्ड देवेश कुमार के नेतृत्व में जांच होगी। दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।

5 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *