google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

प्रयागराज : काली झांकी के दौरान सर्राफा व्यवसायी ने तड़तड़ाईं गोलियां, गिरफ्तार

प्रयागराज के ऊंचा मंडी इलाके में शनिवार देर रात ऐतिहासिक काली स्वांग के दौरान अफरा-तफरी मच गई। दरअसल, इस पारंपरिक आयोजन के दौरान भीड़ में मौजूद एक शख्स ने पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। मौके पर 2 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे।

पुलिस ने आरोपी आशुतोष यादव उर्फ मुकुंद को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान सर्राफा कारोबारी आशुतोष यादव उर्फ मुकुंद के रूप में हुई है। चश्मदीदों ने बताया कि युवक ने 10 से ज्यादा राउंड फायरिंग की। गनीमत रही कि फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ। लेकिन, लोग दहशत में जरूर आ गए।

मुट्ठीगंज का काली स्वांग हर साल नवरात्रि में आयोजित होता है। करीब 10 हजार लोग इसमें रोज शामिल होते हैं। शनिवार देर रात भी परंपरा के अनुसार यह आयोजन हो रहा था। कलाकारों ने फायर स्प्रे छोड़े। कुछ ने तलवारें भी लहराईं। भीड़ के बीच अचानक हुई फायरिंग से कार्यक्रम कुछ देर के लिए रुक गया। हालांकि, लोगों ने इसे पारंपरिक बताया। लेकिन, फायरिंग पर नाराजगी जताई।

फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। आरोपी ऊंचा मंडी का ही रहने वाला है। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि वह सर्राफा व्यवसायी है। उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग की।

फायरिंग, फायर स्प्रे और तलवार लहराने का वीडियो भी सामने आया है। 42 सेकेंड के इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी किस तरह बेखौफ होकर हवाई फायरिंग कर रहा है। यह भी नजर आ रहा है कि उसकी इस लापरवाही से कैसे सैकड़ों लोगों की जान खतरे में पड़ सकती थी। वीडियो शुरू होने के 30 सेकेंड बाद युवक पिस्टल निकालकर दनादन गोलियां दागता दिखाई दे रहा है। इस दौरान तलवारें लहराई गईं। फायर स्प्रे छोड़ा गया।

काली स्वांग में हर साल परंपरागत झांकी निकाली जाती है। देवी काली का रूप धारण करने वाले लोग इसमें शामिल होते हैं। इनके साथ ही कलाकारों का डांस, गाना और ढोल-नगाड़ों की धुन पर तांडव देखते ही बनता है।

इस जुलूस में पौराणिक कथाओं, खासकर देवी काली द्वारा राक्षसों के संहार से जुड़ी झलकियां दिखाई जाती हैं। भीड़-भाड़ वाले मोहल्लों से यह शोभायात्रा निकलती है और लोग इसे देखने के लिए इकट्ठा होते हैं।

प्रयागराज के पुराने मोहल्लों दारागंज, मुट्ठीगंज, कीडगंज आदि में इस जुलूस का बड़ा आयोजन होता है।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *