प्रयागराज : सेक्स रैकेट, 4 युवतियां पकड़ी गईं
प्रयागराज में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। यमुनापार के नैनी इलाके में यह सेक्स रैकेट फिल्मी स्टाइल में संचालित हो रहा था। सेट कस्टमर के मोबाइल पर नई नई लड़कियों के फोटो, वीडियो भेजकर कस्टमर बुलाए जा रहे थे। विदेश से आए छात्रों, कई राज्यों के छात्रों को लड़कियां परोसी जा रही थीं। लंबे वक्त से शिकायत के बाद पुलिस टोह में लगी थी।
शनिवार की रात पुलिस ने सटीक मुखबिरी पर छापेमारी कर चार युवतियों समेत तीन युवकों को आपत्तिजनक हालात में पकड़ लिया। छापेमारी से अफरातफरी मची रही। कई लड़कियां मौका पाकर इधर उधर भागते नजर आईं। रात में छापेमारी से खलबली मच गई।
सेक्ट रैकेट का खुलासा प्रयागराज के यमुनापार इलाके के नैनी पीडीए कालोनी में हुआ। यह गंदा धंधा पुलिस चौकी से महज कुछ दूर चल पर संचालित था। नैनी पीडीए चौकी के पास चंद्रलोक गेस्ट हाउस बना हुआ है। इसी के पास सेक्स रैकेट का खेल चल रहा था।
स्थानीय लोगों के मुताबिक इसकी जानकारी पुलिस को पहले से थी लेकिन लड़कियों की आवाजाही और बिना साक्ष्य के पुलिस हाथ डालने से डर रही थी। सटीक मुखबिरी पर पुलिस ने देर रात गेस्ट हाउस के बगल एक बड़े मकान में छापा मारा। इससे खलबली मच गई। कमरों की जांच में पुलिस को चार युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिलीं। जबकि तीन युवक भी पकड़े गए।
पड़ोसी छात्र लगे थे ताक में, कुंडी लगाकर हंगामा किया पुलिस की छापेमारी हुई तो आसपास के लोग मुंह खोलने लगे। पुलिस ने कई लोगों के बयान दर्ज किए। बताया गया कि काफी वक्त से यहां हाईप्रोफाइल लड़कियों की आवाजाही लगी रहती थी। माना जा रहा था कि कालेज की लड़कियां यहां पढ़ाई के सिलसिले में आती होंगी।
शनिवार की रात जब इस घर में कई युवक और युवती मौजूद थे तो पड़ोसियों ने मकान के मुख्य दरवाजे मे कुंडी लगा दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई ताकि साक्ष्य के साथ सबकुछ पकड़ा जा सके। हालांकि पुलिस चारों युवतियों को साथ ले गई। उनकी शिनाख्त नहीं बताई गई। युवकों से भी देर रात तक पुलिस पूछताछ करती रही।