प्रयागराज : जगुआर से 6 को रौंदने वाला निकला करोड़पति कारोबारी का बेटा
प्रयागराज में दिवाली मार्केट में जगुआर कार से 6 को कुचलने वाला शख्स रचित मध्यान नामी कारोबारी का बेटा और जानेमाने डॉक्टर का दामाद निकला। चौंकाने वाली बात यह है कि धूमनगंज थाना पुलिस ने देर रात मृतक प्रदीप पटेल के भाई दिलीप की तहरीर पर कार नंबर UP70 DQ 0070 के अज्ञात चालक के खिलाफ FIR दर्ज की। जबकि, पुलिस ने ही रचित को ड्राइविंग सीट से उठाकर एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भेजा था।
पुलिस का कहना है कि FIR में चालक का नाम इसलिए नहीं दिया गया, क्योंकि घटना के समय भारी भीड़ थी। कोई भी चालक को पहचान नहीं सका। हालांकि पुलिस ने 24 घंटे बाद रचित मध्यान का नाम एफआईआर में शामिल कर लिया है।
दरअसल, रविवार शाम तेज रफ्तार जगुआर कार ने 6 लोगों को कुचल दिया था। जगुआर ने 2 कार, 2 बाइक और 1 स्कूटी को टक्कर मारी थी। हादसे में एक इलेक्ट्रीशियन की मौत हो गई थी। जबकि, एक बच्चे समेत 5 लोगों घायल हुए हैं।
जगुआर ड्राइव कर रहा युवक रचित मध्यान कोई साधारण व्यक्ति नहीं है। वह शहर के नामी कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखता है। रचित का परिवार प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के लूकरगंज इलाके में रहता है। उसके पिता वासुदेव मध्यान और चाचा इंदर मध्यान शहर के चर्चित कामधेनु स्वीट्स प्रतिष्ठान के मालिक हैं। प्रयागराज में दशकों से इसका नाम है। परिवार का नाम शहर के समृद्ध व्यापारिक घरानों में शुमार है।