प्रयागराज : पत्नी ने पति को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, बेटे के साथ मिलकर पीटा
प्रयागराज में महिला ने पति को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला। शराब पीने पर पत्नी ने टोका तो पति झगड़ा करने लगा। पत्नी ने पास में रखी लकड़ी उठाकर पति के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार किए। जिससे वह बेहोश होकर वहीं गिर गया।
पास में ही 14 साल का बेटा और 16 साल की बेटी खड़ी थी। मारपीट की सूचना पर परिजन पहुंचे। तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।
घटना यमनुापार के मांडा थाना क्षेत्र के मडार गांव की है। बेटी ने मां और छोटे भाई के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में पता चला है कि पत्नी और नाबालिग बेटे ने लकड़ी के वार कर युवक की हत्या की है। आरोपी पत्नी को हिरासत में लिया गया है।
जानिए पूरा घटनाक्रम
मडार गांव के पूर्व प्रधान परमेश्वर पटेल का बेटा सियाराम (50) खेती करता था। शराब पीने का आदी था। इसको लेकर घर में रोजाना विवाद होता था। सियाराम अपनी पत्नी ममता, 16 साल की बेटी और 14 साल के बेटे के साथ अलग रह रहा था। उसके पिता और मां बगल के मकान में रहते हैं। उसकी एक बहन नीलम देवी है। जो अपनी ससुराल करछना में रहती है।
शनिवार रात 10 बजे सियाराम शराब पीकर आया। घर पर हंगामा करने लगा। पत्नी से मारपीट की। बेटा छुड़ाने आया तो उसे भी धक्का दे दिया। यह देख पत्नी ममता ने पास में पड़ी लकड़ी उठाकर पति सियाराम के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए। सियाराम वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ा। मारपीट और चीखने की आवाज सुनकर सियाराम के माता-पिता पहुंचे। देखा तो सियाराम जमीन पर मृत पड़ा था। उसके सिर से खून बह रहा था। इकलौते बेटे की खून से लथपथ लाश देखकर मां-बाप ने चीखने लगे और हंगामा कर दिया। पिता परमेश्वर पटेल ने पुलिस को सूचना दी।
शरीर में मिले हैं चोट के कई निशान पुलिस पहुंची तो शव कमरे में पड़ा था। सियाराम के सिर पर खून बह रहा था। सिर और शरीर पर कई जगह घाव थे। सूचना पर ममता के मायके वाले भी पहुंच गए। पुलिस के सामने ही मायके और ससुराल वालों में विवाद हो गया। लोगों ने किसी तरह से लोगों को हटाया।
सियाराम की बेटी ने पुलिस को तहरीर दी। उसने बताया कि पापा को मम्मी ममता और छोटे भाई ने मेरी आंखों के सामने डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने पत्नी ममता को हिरासत में ले लिया है। नाबालिग बेटे से भी पूछताछ कर रही है।
जीजा ने कहा- साले को उसकी पत्नी ने मार डाला मृतक के जीजा संतोष पटेल ने भी थाने में तहरीर दी है। संतोष ने कहा कि सियाराम को उसकी पत्नी ममता ने अपने भाई शिव और पिता राम लखन के साथ मिलकर पीट-पीटकर मारा है। सूचना मिलने पर अपनी पत्नी नीलम के साथ वहां पहुंचा तो साले सियाराम की लाश पड़ी हुई थी। तीनों आरोपी वहीं मौजूद थे। मेरे सामने सियाराम की पत्नी ने कबूल किया कि लाठी से पीटकर मैंने हत्या की है।
एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता का कहना है कि घर में खून से लथपथ लाश मिली है। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। पूछताछ में पता चला है कि पत्नी ने नाबालिग बेटे के साथ मिलकर लकड़ी से वार कर पति को मार डाला। आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया गया है। बेटे से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।