यूपी में प्री-बोर्ड परीक्षा : 8 से 21 जनवरी तक होंगे एग्जाम
UP Board Exam 2026: उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट आ गई है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने प्री-बोर्ड परीक्षाओं का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है. ये परीक्षाएं 8 जनवरी से 21 जनवरी 2026 तक आयोजित होंगी. प्री-बोर्ड स्टूडेंट्स के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि ये मुख्य बोर्ड परीक्षा से पहले अभ्यास और मूल्यांकन का अच्छा मौका देती है. इससे कमजोरियां पता चलती हैं और सुधार का समय मिलता है.
UP Board Pre Board: किन स्कूलों में होंगी परीक्षाएं
ये प्री-बोर्ड परीक्षाएं राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन स्कूलों में एक साथ होंगी. विभाग ने साफ कहा है कि परीक्षाएं निर्धारित मानकों के मुताबिक कराई जाएंगी ताकि स्टूडेंट्स को असली बोर्ड परीक्षा जैसा अनुभव मिले.स्कूलों को हिदायत दी गई है कि समय सारणी पर सख्ती से अमल करें. स्टूडेंट्स पर अनावश्यक दबाव न डालें.
प्रायोगिक और लिखित परीक्षा
प्री-बोर्ड की लिखित परीक्षाओं के साथ-साथ स्कूलों को आंतरिक मूल्यांकन और प्रायोगिक परीक्षाओं के अंक भी समय पर पोर्टल पर अपलोड करने होंगे.ये परीक्षा स्टूडेंट्स को उनकी कमजोरियों को समझने और उन्हें दूर करने का मौका देती है.शिक्षकों का मानना है कि प्री-बोर्ड के रिजल्ट का विश्लेषण करने से पता चल जाता है कि मुख्य बोर्ड परीक्षा में किन विषयों पर ज्यादा ध्यान देना है. इससे स्टूडेंट्स बेहतर परफॉर्मेंस कर सकते हैं विभाग ने साफ कर दिया है कि प्री-बोर्ड के आयोजन में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.सभी प्रधानाचार्यों को सुनिश्चित करना होगा कि परीक्षा की शुचिता बनी रहे और सही स्टूडेंट्स ही परीक्षा दें. परीक्षा के बाद कॉपियों का मूल्यांकन करके स्टूडेंट्स को उनकी प्रगति के बारे में बताया जाएगा ताकि वे मुख्य बोर्ड परीक्षा में अच्छा कर सकें.

