google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

UP में प्राइवेट प्लेन टेकऑफ से पहले झाड़ियों में गिरा

फर्रुखाबाद में बड़ा विमान हादसा टल गया। यहां प्राइवेट प्लेन रनवे से उड़ान भरते समय नियंत्रण खो बैठा और पास की झाड़ियों में जा घुसा। हादसे में विमान के विंग्स, फ्रंट व्हील और जेट फैन टूट गए।

फिलहाल, विमान में बैठे सभी 6 लोग सुरक्षित हैं। इनमें वुडपैकर ग्रीन एंग्री न्यूट्री पैड प्राइवेट लिमिटेड के MD अजय अरोड़ा, वाइस प्रेसिडेंट राकेश टीकू और SBI अफसर सुमित शर्मा, दोनों पायलट नसीब बामल, प्रतीक फर्नांडीज और एक क्रू टेक्नीशियन शामिल हैं।

अजय अरोड़ा अपनी टीम के साथ खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र में बन रही बीयर फैक्ट्री के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने भोपाल से आए थे। घटना गुरुवार सुबह 10:30 बजे हुई। प्लेन जेट सर्विस एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का है।

400 मीटर रनवे पर दौड़ा, फिर बेकाबू हुआ

वुडपैकर ग्रीन कंपनी के यूपी प्रोजेक्ट हेड मनीष कुमार पांडेय ने पायलट पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा- उन्हें पहले से ही पहियों में हवा कम होने की जानकारी थी, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया।

हवा कम होने के कारण रनवे पर 400 मीटर तक दौड़ने के बाद जेट बेकाबू हो गया और हवाई पट्टी के किनारे बनी झाड़ियों में घुस गया। इसके चलते ही हादसा हुआ। कंपनी के MD ने बताया कि वे प्लांट का मुआयना करके प्राइवेट विमान से लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया। अब वे आगरा दूसरी फ्लाइट लेकर वापस जाएंगे।

हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *