टीकमगढ़ पुलिस की सीएम हेल्पलाइन शिकायत निराकरण में गौरवपूर्ण उपलब्धि
जिले के लिए गर्व का अवसर है कि टीकमगढ़ जिले ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर जिले के सभी थाना एवं चौकी क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों ने खुशी व्यक्त करते हुए एक-दूसरे को बधाई दी और अपने नेतृत्वकर्ता पुलिस अधीक्षक महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया।
इस उपलब्धि ने न केवल जिले की पुलिस व्यवस्था को नई पहचान दिलाई है बल्कि आमजन की समस्याओं के त्वरित और संतोषजनक समाधान के प्रति टीकमगढ़ पुलिस की संवेदनशीलता एवं प्रतिबद्धता को भी सिद्ध किया है।
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं आमजन ने भी इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सहित सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और स्थानीय थाना/चौकी पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए उनके नेतृत्व और कार्यशैली की प्रशंसा की।