Latest

हत्या के विरोध में जन आक्रोश, परिवार सहित अन्य लोग थाने में किया धरना प्रदर्शन

Share News

देवरी/ रायसेन (ललित पटेल), जिले की नगर परिषद देवरी में एक नाबालिक प्रांजल नाथ की हत्या को लेकर अभी तक पुलिस ने हत्या से जुड़ी कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की। क्या हुआ जो दो नाबलिक छात्रों ने एक नाबालिक की हत्या किन करण से की। प्रांजल नाथ का जो नरकंगाल मिला है वह भी आधा अधूरा है, जिस जगह नर कंकाल मिला है वहां से पगडंडी रास्ता से लोगों का आना-जाना रहता है। इतने दिनों तक पुलिस क्या करती रही, जबकि परिवार के लोगों ने नाम दर्ज रिपोर्ट में शक जाहिर किया था।इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की इसलिए परिवार के लोग थाना प्रांगण में देवरी बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन दे रहे हैं। उनके समर्थन में हजारों नागरिक थाने में डेरा डाले हुए हैं। प्रांजल नाथ को न्याय मिलना चाहिए और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है प्रांजल नाथ की हत्या कहीं और की गई और 2 महीने तक लाश पर नमक डालकर उसको गलता गया और फिर जाकर जंगल में गड्डा खोदकर उसे नर कंकाल को ठिकाने लगाया गया है।पढ़े पूरी खबर :- 2 महीने से लापता प्रांजल नाथ का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, प्रशासन के खिलाफ जन आक्रोश।सहपाठियों ने आपसी विवाद के बाद की थी प्रांजल की हत्या, 2 महीने बाद जंगल में मिले अवशेष परिजनों का कहना है कि अगर गला घोट कर हत्या हुई है तो उसके कपड़ों पर खून के निशान कैसे पाए गए। पैर की हड्डियों के जो अवशेष मिले हैं वह भी अतिरिक्त मात्रा में दिखाई दे रहे हैं। इस हत्याकांड में परिवार का कहना है की उनके घरों पर बुलडोजर की कार्रवाई होना चाहिए और भी लोग शामिल हो सकते हैं। दो नाबालिक इतना बड़ा हत्याकांड नहीं कर सकते। इसमें उनके परिवार के लोग शामिल हो सकते हैं या उनकी मिली भगत से इनकार नहीं किया जा सकता। हत्याकांड कांड को लेकर नगर में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। जल्दी इस हत्याकांड से पर्दा नहीं उठाया तो क्षेत्र में बड़ी अनहोनी घटना भी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *