रायबरेली : BLO पर हमला, SIR फॉर्म फाड़कर फेंके
यूपी में SIR प्रक्रिया पूरी होने में सिर्फ 2 दिन बचे हैं। इस बीच रायबरेली में वोटर लिस्ट में नाम न मिलने पर BLO और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से मारपीट की गई। SIR फॉर्म फाड़कर फेंक दिए गए। BLO विमलेश कुमारी ने बताया- मैं डीह थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल पूरे कुंडल में तैनात हूं। 8 दिसंबर को पंडित मजरे रोखा गांव में SIR फॉर्म भरवा रही थी, तभी दौरान मनीष अपने साथी के साथ पहुंचा।
मतदाता सूची में अपनी बहन का नाम ढूंढने लगा। नाम न मिलने पर भड़क गया और बहस करने लगा। मैंने बताया- उसका घर ग्राम मुंडीपुर, थाना ऊंचाहार में है। इसलिए इस सूची में उनका नाम नहीं है। जवाब से नाराज होकर मनीष वापस चला गया। थोड़ी देर बाद बहन प्रीति और पत्नी शिवम् के साथ आया और चिल्लाने लगा।
उन्होंने आगे बताया- उसने मेरे पास रखे SIR फॉर्म छीन लिए। उसे पास के तालाब में फेंक दिया। पत्नी और बहन ने मुझ पर हमला कर दिया। मैंने बचने की कोशिश की तो मनीष भी मुझसे मारपीट करने लगा। डीह थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया- शिकायतकर्ता विमलेश की शिकायत पर तीनों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
बता दें कि यूपी में SIR को पहले दिन से ही बवाल मचा हुआ है। सपा पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठा रही है, जबकि भाजपा इसे विपक्ष का डार बता रही है। इस बीच SIR फॉर्म में लगे कर्मचारियों की भी सांसें फली हुई हैं। अब तक ड्यूटी में लगे 9 कर्मचारियों की मौत हो चुकी है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक रायबरेली दौरे पर पहुंचे हैं। वह भाजपा पार्टी के पदाधिकारी के साथ पार्टी कार्यालय में SIR मुद्दे पर समीक्षा बैठक करेंगे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है और देश के विभाजन पर गांधी परिवार के नजदीकी लोगों को ठहराया है। बिहार में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर जीत के बाद SIR की प्रक्रिया को सराहा है।
अखिलेश यादव के निर्देश पर अमेठी विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता ‘PDA प्रहरी’ कैंप लगाकर मतदाताओं के एसआईआर (SIR) फॉर्म भरवा रहे हैं। यह अभियान दिन-रात बीएलओ (BLO) के साथ मिलकर चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी मतदाता फॉर्म भरने से न छूटे।
सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने बताया कि चुनाव आयोग एसआईआर करवा रहा है और वे अपने नेता अखिलेश यादव के निर्देश पर युद्ध स्तर पर बूथों पर डटे हुए हैं।
कांग्रेस: SIR कोई सुधार नहीं, थोपा गया जुल्म SIR को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग ने ऐसा सिस्टम बनाया है, जिसमें नागरिकों को खुद को तलाशने के लिए 22 साल पुरानी मतदाता सूची के हजारों स्कैन पन्ने पलटने पड़ें। मकसद साफ है, सही मतदाता थककर हार जाए और वोट चोरी बिना रोक-टोक जारी रहे। SIR के नाम पर देशभर में अफरा-तफरी मचा रखी है। SIR कोई सुधार नहीं, थोपा गया जुल्म है।
सपा: BLO पर जानलेवा दबाव हटाए चुनाव आयोग सपा प्रमुख अखिलेश यादव कहते हैं, ‘यूपी में कितने प्रतिशत SIR हुआ है, इसका आंकड़ा पब्लिश किया जाए। BLO पर जानलेवा दबाव हटाकर अतिरिक्त लोगों को डेडलाइन देकर इस काम में लगाया जाए। यूपी में SIR फॉर्म भरवाने के दौरान हर विधानसभा में PDA समाज के कितने लोगों को वोटर लिस्ट से हटाने की साजिश की जा रही है, हर हाल में इसकी जांच-पड़ताल होनी चाहिए।
BJP: SIR ने गलत वोटिंग नेटवर्क खत्म किया BJP के नेशनल स्पोक्सपर्सन राजीव चंद्रशेखर कहते हैं, ‘बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की जबरदस्त जीत से साफ हो गया है कि SIR ने फर्जी वोटर्स हटाने में बड़ा काम किया है। SIR की वजह से गलत वोटिंग नेटवर्क खत्म हुआ है, पहले जिन फेक वोटरों की मदद से कांग्रेस और दूसरे दल चुनाव जीतते थे। उनका इस प्रक्रिया ने पर्दाफाश किया है।’

