कानपुर में रेड टेप जूता कंपनी पर छापा: नोएडा-दिल्ली, उत्तराखंड समेत 50 ठिकानों पर पहुंची आईटी टीम
कानपुर, मशहूर लेदर इंडस्ट्री मिर्जा इंटरनेशनल के कानपुर दफ्तर समेत 50 ठिकानों पर इनकम टैक्स (IT) की टीमों ने छापा मारा। कानपुर में जाजमऊ, मालरोड और उन्नाव में 2 टेनरियों के साथ ही वीआईपी रोड स्थित उनकी कोठी पर भी टीम पहुंची। पूरे यूपी में 150 अफसर और कर्मचारी छापेमारी कर रहे हैं।
टीम ने कर्मचारियों को टेनरी के अंदर ही रोककर उनके मोबाइल फोन ले लिए। लैपटॉप और कंप्यूटरों का डाटा चेक किया जा रहा है। टीमों ने आय-व्यय का ब्योरा, कच्चे और तैयार माल के स्टॉक का ब्योरा जुटाया।
अफसरों की मानें, तो भारी मात्रा में बोगस पर्चेस और फर्जी बिलिंग मिली है। कंपनी के एमडी फराज मिर्जा और सूजा मिर्जा के साथ ही अन्य डायरेक्टर बोर्ड के सदस्यों से पूछताछ की गई। हालांकि, जांच पूरी होने के बाद ही साफ हो सकेगा कि कितनी बड़ी टैक्स चोरी का मामला है।
मिर्जा इंटरनेशनल का कानपुर में ही हेड ऑफिस है। कंपनी रेड टेप, थॉमस क्रिक समेत अन्य बड़े ब्रांड के लेदर के जूते और अन्य प्रोडक्ट बनाती है। कंपनी की यूपी में 14 जगह पर टेनरी और ऑफिस हैं। कानपुर के अलावा दिल्ली और नोएडा में भी कंपनी के ऑफिस हैं। सभी जिलों में इनके शोरूम भी हैं।
कंपनी के रेड टेप ब्रांड जूते ब्रिटेन, पुर्तगाल, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, फ्रांस, यूएई समेत 24 देशों में एक्सपोर्ट किए जाते हैं। यह समूह देश के सबसे बड़े निर्यातकों में शामिल है। मिर्जा इंटरनेशनल के MD फराज मिर्जा हैं। इनके साथ ही राशिद मिर्जा और सूजा मिर्जा कंपनी का संचालन करते हैं। तीनों भाई मिर्जा इंटरनेशनल का काम देखते हैं।
नोएडा के सेक्टर-44 में भी मारा छापा आयकर विभाग (आईटी) ने गुरुवार सुबह नोएडा के सेक्टर- 44 स्थित स्टेलर अपार्टमेंट में भी छापा मारा। यहां रेड टेप कंपनी के अधिकारी रहते हैं। टैक्स चोरी और अनअकाउंटेड लेन-देन की जानकारी के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
अब कंपनी के बारे में जानिए मिर्जा इंटरनेशनल के फाउंडर इरशाद मिर्जा ने इस कंपनी की शुरुआत की 1979 में की थी। कंपनी लेदर बनाने और टैनिंग-फिनिशिंग का काम करती है। इरशाद मिर्जा की कंपनी में बनने वाला लेदर विदेशों में भी एक्सपोर्ट होता है।
इरशाद मिर्जा को पद्मश्री पुरस्कार के साथ कई और पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। वह उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इरशाद मिर्जा का दिसंबर, 2022 में निधन हो गया था। उसके बाद से उनके बेटे कंपनी और टेनरी संभाल रहे हैं।