रेलवे अब ट्रेन के साथ एंबुलेंस भी चलाएगा!
लखनऊ. समाज के ज़रूरतमंद लोगों को सस्ती और समयबद्ध स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल के रूप में भारतीय रेलवे की पीएसयू इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) द्वारा अप्रत्यक्ष रूप में चलाएगा. आईआरसीटीसी ने इसके लिए आर्थिक सहयोग दिया है. मे हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा “नवीन एम्बुलेंस सेवा” शुरू की गयी है. इसका उद्घाटन यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना किया है.
सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन और “हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया यह प्रयास समाज के निर्धन और वंचित वर्गों के लिए लाभादायक साबित होगा. आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस यह एम्बुलेंस स्वास्थ्य सेवा को हर ज़रूरतमंद को समय पर मदद देगी.
एंबुलेंस में एडवांस्ड लाइफ़ सपोर्ट एम्बुलेंस की विशेषताओं के जानकारी देते हुए बताया कि यह ‘चलता-फिरता मिनी-आईसीयू’ आधुनिक जीवनरक्षक उपकरणों से लैस है, जिसमें कार्डिएक मॉनिटर एवं डिफिब्रिलेटर, वेंटिलेटर, निरंतर ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम, सक्शन मशीन, सिरिंज एवं इन्फ्यूजन पंप, इमरजेंसी मेडिकेशन किट, पेशेंट मॉनिटरिंग सिस्टम (ब्लड प्रेशर, नाड़ी, ऑक्सीजन स्तर, ईसीजी आदि), स्पाइनल बोर्ड एवं स्ट्रेचर, नेबुलाइज़र मशीन, एयरवे मैनेजमेंट उपकरण (एंडोट्रैकियल ट्यूब, बैग-वाल्व-मास्क इत्यादि), प्रशिक्षित चिकित्सक और पैरामेडिकल टीम मौजूद रहेगी. इसे आसानी से ‘मे हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट’ से बुक की सकेगी.
डॉ. हर्ष वर्धन अग्रवाल हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) का आभार प्रकट करते हुए कहा कि “यह एम्बुलेंस सेवा विशेष रूप से बलरामपुर जिले के ग्रामीण और उपेक्षित इलाकों में कार्य करेगी. आईआरसीटीसी के सहयोग से यह मिशन संभव हुआ है और भविष्य में भी हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट इसी प्रकार की और प्रोजेक्ट पर काम करेगा. जिससे बीमार लोगों को लगातार मदद मिल सके. उन्हें इलाज समय पर मिल सके. एंबुलेंस के लिए उन्हें इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा. इस अवसर पर अजित कुमार सिन्हा, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लखनऊ व अन्य लोग मौजूद रहे.