google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

यूपी के 46 शहरों में बारिश, 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

यूपी में प्री-मानसून बारिश का दौर सोमवार को भी जारी रहा। सुबह से गोरखपुर, गोंडा, मथुरा, बलरामपुर, संभल, आगरा, हाथरस, अयोध्या, बरेली, फिरोजाबाद, संत कबीरनगर समेत 46 से ज्यादा शहरों में बारिश हुई।

प्रदेश में सबसे ज्यादा 149 मिमी बारिश बरेली में रिकॉर्ड की गई। रविवार रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक मूसलाधार बारिश हुई। 6 घंटे की बारिश में लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर घुटने तक पानी भर गया है। हालात यह हो गए कि पुलिसकर्मियों को पानी में खड़े होकर ट्रैफिक कंट्रोल करना पड़ा।

शहर की कई कॉलोनियों में कमर तक पानी भर गया। सुभाषनगर पुलिया के पास रोड में इतना पानी भर गया कि सड़क नदी जैसी दिखने लगी। पावर हाउस के अंदर दो फीट पानी भर गया।

आगरा में भी करीब एक घंटे तक तेज बारिश हुई। बारिश से आगरा में सड़क 8 फीट धंस गई। इसमें एक युवक गिर गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसका रेस्क्यू किया जा सका। लखनऊ में भी दिनभर बादल छाए रहे। सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई।

चंदौली में बारिश के दौरान बिजली गिरने से 2 युवकों की मौत हो गई। जबकि दो महिलाएं झुलस गईं। वहीं ललितपुर में 2 किसानों की बिजली से मौत हुई है।

IMD के मुताबिक, यूपी के पूर्वांचल और तराई क्षेत्र के 54 जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान मौसम बिगड़ सकता है। मौसम विभाग ने बादल गरजने, बिजली गिरने और बारिश की संभावना जताई है। 40 से 50 किमी की स्पीड से हवाएं चल सकती हैं।

11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। इनमें कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत समेत आसपास के जिले शामिल हैं। मौसम विभाग ने 17 से 20 जून के बीच बिहार के रास्ते दक्षिण-पश्चिम के यूपी में एंट्री लेने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने सोमवार को 62 जिलों में आधी-बारिश की चेतावनी जारी की थी। मौसम विभाग का अनुमान है कि 17 से 20 जून को बिहार से कुशीनगर, गोरखपुर होते हुए रास्ते यूपी में मानसून की एंट्री होगी।

पिछले 24 घंटे में वाराणसी देश में सबसे गर्म रहा, यहां का पारा 43.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दूसरा सबसे गर्म जालौन रहा, यहां तापमान 42.6 डिग्री रहा। तीसरा सबसे गर्म पंजाब का भटिंडा वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान हरदोई में 23.5°C रिकॉर्ड किया गया।

यूपी में आपदा विभाग के मुताबिक, रविवार से सोमवार तक यानी 24 घंटे में 39 लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा 31 लोगों की मौत बिजली गिरने से हुई है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *