उत्तर प्रदेश में 15 जिलों में आज बारिश
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में कोहरे कोल्ड डे के बाद अब काले बादल और बारिश वाले दिन भी आ गए है. बूंदाबांदी का ये दौर अगले 36 घंटों तक जारी रहेगा. भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी ने इसकी संभावना जताई है. अनुमान है अगले 48 घंटों बाद यूपी के अलग-अलग शहरों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी. उसके बाद फिर इसमें उछाल आएगा. बताते चलें कि बीतें 24 घंटे में यूपी में सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर में 5.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, 22 जनवरी को पश्चिमी यूपी के 17 से ज्यादा जिलों में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान यहां गरज-चमक के साथ बारिश भी हो सकती है. वहीं पूर्वी यूपी में आज आसमान साफ होगा. बात 23 जनवरी की करें तो मौसम विभाग ने दोनों ही संभाग के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में कई जिलों में 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है

