राजस्थान की डबल इंजन सरकार कर रही है तीव्र गति से कार्य- रामलाल शर्मा
चौमूँ (संदीप कुमावत),। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने शुक्रवार को वर्चुअली कार्यक्रम में राजस्थान में करीब 17 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और शुभारंभ किया।विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने केंद्र एवं राज्य की योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअली माध्यम से संवाद किया। प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा क्षेत्र चौमूँ में वीर हनुमान जी के रास्ते पर स्थित खेल स्टेडियम में किया गया। प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने बहुत ही महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की है। जिसका नाम पीएम सूर्य घर है। इसका मतलब है, मुफ्त बिजली योजना। इसके तहत सरकार की तैयारी हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का इंतजाम करने की है। पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की डबल इंजन सरकार तीव्र गति विकास कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत, भाजपा देहात मण्डल कालाडेरा अध्यक्ष बनवारी शर्मा, बाँसा मण्डल अध्यक्ष श्रीराम शर्मा, गोविन्दगढ़ मण्डल महामंत्री जितेंद्र सिंह, रिशपाल कुमावत, उपखंड अधिकारी राजेश जाखड़, प्रधान रामस्वरूप यादव, जयकिशन चौधरी, सरपंच रमेश शर्मा, बाबूलाल गुर्जर, त्रिलोक लोचिब, कालूराम जाट, महेश यादव, लालचंद यादव, सरदार जाखड़ बाबूलाल सैनी, सुनील अग्रवाल, बाबूलाल नांगलिया, मोहन जलूथरिया, रामावतार कुलदीप, सहित केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी, भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि आदि लोग उपस्थित रहें।