रक्त उत्सव 2026: नए वर्ष के शुभारंभ पर गढ़ाकोटा में रक्तदान महोत्सव
नववर्ष 2026 के शुभ अवसर पर गढ़ाकोटा नगर में “रक्त उत्सव 2026” के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। नए साल पर दान की परंपरा को निभाते हुए नगर के 64 रक्तवीरों एवं रक्त वीरांगनाओं ने मानव सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।
1 जनवरी 2026, बुधवार की सुबह सद्भावना रक्तदान सेवा समिति के संयोजन में बजाजी मैदान, गढ़ाकोटा में शुभ आगमन रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक की टीम द्वारा रक्त संग्रहण का कार्य विधिवत रूप से संपन्न किया गया।
इस अवसर पर रक्तदाताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के सफल आयोजन में समिति के सदस्यों, स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं नगरवासियों का सराहनीय सहयोग रहा। आयोजकों ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और ऐसे आयोजन समाज में सेवा एवं संवेदनशीलता की भावना को मजबूत करते हैं।

