जयपुर में 25 को होने वाले रोड शो को लेकर रामलाल शर्मा ने की बैैठक
चौमूँ। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 25 जनवरी, 2024 को जयपुर में होने वाले भव्य रोड शो कार्यक्रम को लेकर पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने मण्डल अध्यक्षों और महामंत्रियों के साथ शहर के निजी होटल में मीटिंग ली। विधानसभा क्षेत्र चौमूँ से कार्यकर्ताओं के जाने के लिए जिम्मेदारिया सौंपी। विधानसभा क्षेत्र चौमूँ के कार्यकर्ता नख़राली ढाणी होटल जेतपुरा से दोपहर 1 बजे एकत्रित होकर जयपुर के लिये रवाना होंगे। चौमूँ से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पूर्व विधायक रामलाल शर्मा के नेतृत्व में जयपुर जाएँगे।
इस मोके पर नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत, बाँसा मण्डल अध्यक्ष श्रीराम शर्मा, कालाडेरा अध्यक्ष बनवारी शर्मा, गोविन्दगढ़ कार्यवाहक मण्डल अध्यक्ष गोपाल डेनवाल, महामंत्री जितेंद्र सिंह, रिशपाल कुमावत, रामवरूप वर्मा, मोहन यादव, बलदेव टाँक, संदीप भात्रा, जमनलाल सेनी, पप्पू शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।