google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

राँची : डीएवी आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल के 301 बच्चों ने भगवान श्री राम की बनाई चित्र

राँची (सद्दाम हुसैन), 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में बन रहे विश्व के सबसे बड़े राम मंदिर को लेकर सामाजिक संस्था क्राउंड लायंस एव रिलेशनस कि ओर से “रामराज्य ” कार्यक्रम के तहत डी ए वी आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल हेहल के कक्षा 05 के 301 बच्चों ने प्रभू श्री राम की अद्भुत चित्र बनाई।
बच्चों ने विधिवत् रूप से प्रभु श्री राम के मनमोहक रूप को अपने ड्राइंग शीट में उतारा साथ ही साथ प्रभु श्री राम के आदर्शो पर चलने का संकल्प भी लिया।

साथ ही साथ बच्चो के बीच प्रभु राम जी के जीवन पर क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों बच्चो ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम के मुख्य के अतिथि के रूप डी ए वी आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल की प्राचार्या रोजी व।धवानी , विशिष्ठ अथिति के रूप में क्राउड लायंस के अध्यक्ष शुभम चौधरी, सचिव मनप्रीत सिंह छाबड़ा, रिलेशनस के निर्देशक आशुतोष द्विवेदी,राजीव रंजन आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर स्कूल डी ए वी आनंद स्वामी के कल्चरल इंचार्ज सुस्मिता मुखर्जी, श्रावणी तिवारी, सैफाली मनहोत्रा, सोनी कुमारी समेत स्कूल के कई शिक्षक शिक्षिकाए एवं सैंकड़ो छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है ।

प्रथम पुरस्कार अ।रव सिंह
द्वितीय पुरस्कार राज उरांव
तृतीय पुरस्कार। परिधि कुमारी

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *