नोएडा-लखनऊ हाईवे पर बस में रेप की कोशिश
‘मैं अक्सर इसी बस से नोएडा से लखनऊ आती-जाती हूं। बस मालिक मेरे परिवार के परिचित सदस्य हैं। मैं 500 रुपए किराया भी देती हूं। बस का स्टाफ मुझे पहचानता है। आने-जाने की वजह से बस स्टाफ से बातचीत भी हो जाती थी।
‘उस रात मैं सीट पर सोई थी, अचानक वह मेरा पैर छूने और खींचने लगा। इटावा से कन्नौज तक मैं दशहत में रही। पुलिस ने जब उसे पकड़ा, तब सांस में सांस आई। यह कभी नहीं सोचा था कि ड्राइवर मेरे साथ गलत करने की कोशिश करेगा।’
यह कहना है 22 वर्षीय उस युवती का, जिसके साथ नोएडा-लखनऊ हाईवे पर बस के ड्राइवर ने छेड़छाड़ की। रेप का प्रयास किया। युवती विकास नगर, लखनऊ की रहने वाली है।
वह घटना से इतनी दहशत में है कि किसी के सामने नहीं आना चाहती। युवती से बात की, तो उसने डरते-डरते अपने साथ हुई घटना बताई।
युवती ने बताया कि ‘1 अक्टूबर को मैं बस के ऊपर की सीट पर लेटी हुई थी। अचानक मेरे पैर को किसी ने छूने की कोशिश की। मैंने अपना पैर अंदर कंबल के अंदर किया, तब भी वह बार-बार अपने हाथ से पैर खिंचता रहा।’
‘मुझे बहुत अटपटा लगा, मैंने देखा तो मेरी बगल की सीट पर बैठा व्यक्ति (बस का अतिरिक्त ड्राइवर) मुझे छू रहा था। वो गलत तरीके से बैड टच कर रहा था। मैं सहम गई और जोर से चिल्लाने लगी। बस में सब लोग जाग गए। मैं सीट पर उठकर बैठ गई।’
‘यह घटना नोएडा-लखनऊ हाईवे पर इटावा के पास हुई। उस वक्त सुबह के करीब 3:30 बजे होंगे। मैंने तुरंत 112 नंबर पर जानकारी दी। पुलिस की पीआरवी बस के पीछे थी, लेकिन बस को ट्रेस नहीं कर पाई।’
‘फिर मैंने दोबारा 112 से मदद मांगी। कन्नौज के पास बस को ट्रेस किया गया। अचानक बस रुकी और पुलिस वाले उसमें चढ़े। ड्राइवर को पकड़ा गया।’ युवती ने कहा कि ‘मैं इस घटना से बहुत डरी हुई हूं। जिस तरीके से यह सब हुआ, उसके बारे में कभी सोचा नहीं था।’ लखनऊ की रहने वाली 22 वर्षीय युवती नोएडा की एक निजी कंपनी में जॉब करती है। सोमवार की रात को वह स्लीपर बस से नोएडा से लखनऊ आ रही थी। लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सफर के दौरान ही बस के अतिरिक्त ड्राइवर रिजवान अली ने युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। रिजवान अली गोंडा जिले में थाना देहात कोतवाली के कंधरा तेजी पंडरी गांव का रहने वाला है। पुलिस ने मौके से उसे गिरफ्तार किया है। युवती की तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया और उसे कोर्ट में पेश किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।