लखनऊ : शादी का झांसा देकर रेप
लखनऊ की महानगर पुलिस ने शादी का झांसा देकर रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। युवती की 13 साल पहले परिवार की रजामंदी से शादी तय हुई थी। नौकरी की बात कहकर आरोपी युवक शादी के लिए टालमटोल करता रहा। इस दौरान मिलने जुलने के दौरान उससे शारीरिक संबंध बनाए। बाद में शादी से मुकर गया। पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
लखीमपुर की रहने वाली युवती लखनऊ में ब्यूटी पार्लर चलाती है। उसकी शादी 2011 में सम्पूर्णानगर लखीमपुर के रहने वाले संदीप सागर (20) पुत्र इंद्रजीत सागर से तय हुई। दोनों के परिवार ने बरीक्षा कर दी। इसके बाद संदीप नौकरी न होने की बात कहकर लखनऊ आ गया। यहां पर एक प्रापर्टी की कंपनी में फाइनेंस का काम करने लगा। इस दौरान दोनों का मिलना जुलना होता रहा।
घर आने जाने के दौरान संदीप ने युवती से शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने जब विरोध किया तो जल्द होने शादी बात कहकर समझा देता। नौकरी लगने के बाद भी शादी में टालमटोल करने लगा। इस पर युवती ने दबाव बनाया तो शादी से मुकर गया। इसके बाद पीड़िता ने महानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी संदीप को हनुमान सेतु के पास से शनिवार रात गिरफ्तार किया।