पार्क घूमने गई सगी बहनों से छेड़छाड़, शोहदों ने खींचा दुपट्टा
कानपुर में शोहदों की दुस्साहस का मामला सामने आया है। वाटर पार्क घूमने पहुंची सगी बहनों से 8-10 शोहदों ने छेड़छाड़ की। विरोध किया तो शोहदों ने सरेआम दुपट्टा खींच लिया। तेजाब डालने और वीडियो बनाकर वायरल की धमकी दी।
युवतियों के शोर मचाने पर पार्क में घूम रहे लोग आगे आए तो आरोपी धमका कर कार में बैठकर भाग निकले। घर पहुंचने पर डरी-सहमी बहनों ने परिजनों को आपबीती बताई। तब जाकर उनकी मां ने आरोपियों के खिलाफ बुधवार रात नौबस्ता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
वाटर पार्क में झुंड बनाकर बैठे थे आरोपी तौधकपुर दीनदयालपुरम क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता की मां ने बताया- मंगलवार को मेरी 19 और 14 साल की दो बेटियां अपने पांच छोटे भाई-बहनों के साथ आवास विकास हंसपुरम में वाटर पार्क घूमने गई थीं। सभी वहां घूमने लगे, तभी पहले से 8-10 लड़के झुंड बनाकर पार्क में बैठे थे।
बेटियों को देखकर लड़के अश्लील कमेंट और गंदे इशारे करने लगे। बेटियों ने उनकी हरकतों को नजरअंदाज किया और घूमती रहीं। इसी बीच लड़के बेटियों के पीछे लग गए। इसका बेटियों ने विरोध किया तो लड़के गाली देने लगे। लड़कों की हरकत से बेटियां डर गईं और पार्क की सुरक्षा में तैनात गार्ड से शिकायत करने के लिए आगे बढ़ीं तो आरोपी भड़क गए। मां ने बताया- मेरी बड़ी बेटी के गले से लड़कों ने दुपट्टा खींच लिया, तेजाब डालने की धमकी दी।
इससे बेटियां और अन्य बच्चे डर गए। छोटी बेटी ने दुपट्टा खींचने वाले आरोपी का हाथ पकड़ने की कोशिश की तो तीसरे ने उसे धक्का दिया, जिससे वह दूर जा गिरी। इस पर बेटियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर पार्क में टहलने आए लोगों ने लड़कों की हरकतों का विरोध किया। इस पर लड़के धमकाते हुए पार्क से बाहर निकले और कार में बैठकर निकल गए। मां ने बताया- डरी बेटियां और बच्चे तुरंत घर भाग आए। पहुंचते ही घटना की जानकारी दी। नौबस्ता थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि अंधेरा होने के कारण कार का नंबर ट्रैस नहीं हो सका है। आसपास के अन्य CCTV खंगाले जा रहे हैं। जल्द आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

