google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
JOBS

टेरिटोरियल आर्मी में भर्ती, पुरुष और महिला दोनों के लिए बड़ा मौका

दिल्ली/टीम डिजिटल। टेरिटोरियल आर्मी ने उन युवाओं के लिए शानदार अवसर खोला है जो सेना की वर्दी पहनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। इस बार कुल 1529 सोल्जर पदों पर भर्ती निकली है। अच्छी बात यह है कि यह मौका पुरुष और महिला दोनों के लिए खुला है। ऑनलाइन आवेदन 15 नवंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं और 14 दिसंबर 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। आवेदकों की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।

शैक्षणिक योग्यता  
भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता पोस्ट के अनुसार तय की गई है। सोल्जर पद के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना और कुल 45% अंक, साथ ही प्रत्येक विषय में 33% अंक जरूरी हैं। वहीं सोल्जर क्लर्क के लिए 12वीं पास, कुल 60% अंक और हर विषय में 50% जरूरी हैं। ट्रेड्समैन के लिए 8वीं या 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। शारीरिक मापदंड में पुरुषों की लंबाई 160 सेमी और छाती 77–82 सेमी, जबकि महिलाओं की लंबाई 157 सेमी निर्धारित की गई है। पहाड़ी व पूर्वोत्तर राज्यों के उम्मीदवारों को छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया कई चरणों से गुजरती है, जिनमें ट्रेड टेस्ट, दस्तावेज़ों की जांच, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट और अंत में फाइनल मेरिट लिस्ट शामिल है। उम्मीदवारों को जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, डोमिसाइल, धर्म प्रमाण पत्र, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, वैवाहिक प्रमाण पत्र और रिलेशनशिप सर्टिफिकेट (यदि लागू हो) जैसे दस्तावेजों की मूल एवं दो सत्यापित कॉपियां साथ रखनी होंगी।

कितना मिलेगा वेतन?
वेतनमान की बात करें तो सोल्जर पद पर चयनित उम्मीदवारों को आमतौर पर ₹35,000 से ₹45,000 प्रति माह वेतन मिलता है। इसके अलावा सेना द्वारा दी जाने वाली कैंटीन सुविधाएं, मेडिकल सुविधाएं और अन्य भत्ते भी प्रदान किए जाते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है, जिसमें उम्मीदवारों को अपने दस्तावेज स्कैन कर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर तय सीमा के भीतर फॉर्म सबमिट करना होगा।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *