JOBS

 GSSSB में जूनियर फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती

दिल्ली/टीम डिजिटल। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे फार्मेसी स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए एक शानदार मौका सामने आया है। गुजरात सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (GSSSB) ने जूनियर फार्मासिस्ट के 100 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 जुलाई 2025 से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गुजरात सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों को गुजरात सरकार के स्वास्थ्य विभाग में नियुक्त किया जाएगा। ‘मेडिकल + गवर्नमेंट’ कॉम्बिनेशन वाली इस जॉब में करियर ग्रोथ के साथ स्थायित्व भी मिलेगा। अगर योग्यता की बात करें तो इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास B.Pharma या D.Pharma की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम 2 वर्षों का कार्य अनुभव भी जरूरी है। उम्मीदवारों को हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए, ताकि वे फार्मासिस्ट की जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से निभा सकें।

GSSSB ने आयु सीमा भी तय की है — आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के तहत आरक्षित वर्गों (SC, ST, OBC आदि) को अधिकतम आयु में छूट भी दी जाएगी।

सैलरी की बात करें तो चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह ₹40,800 का वेतन मिलेगा। यह शुरुआती स्तर का वेतनमान है, जिसमें अनुभव और पदोन्नति के आधार पर समय के साथ बढ़ोतरी की पूरी संभावना है।

चयन प्रक्रिया पूरी तरह से कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के जरिए होगी। परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को आगे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और अन्य प्रक्रियाओं के लिए बुलाया जाएगा। इसलिए अच्छे से तैयारी करें, क्योंकि प्रतियोगिता कड़ी होगी।

आवेदन कैसे करें?
    •    सबसे पहले ojas.gujarat.gov.in पर जाएं।
    •    होमपेज पर “Junior Pharmacist Recruitment” विज्ञापन पर क्लिक करें।
    •    फिर “Apply Online” बटन पर क्लिक करें।
    •    अपना नाम, जन्मतिथि, शिक्षा जैसी जरूरी जानकारी भरें।
    •    आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
    •    फॉर्म को सब्मिट करके उसका प्रिंट आउट जरूर निकालें।

हालांकि अंतिम तिथि की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि यह जल्द ही जारी कर दी जाएगी। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम समय की जल्दबाज़ी से बचने के लिए समय रहते आवेदन पूरा कर लें।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *