प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुवैत में रेड कार्पेट वेलकम
कुवैत सिटी (कुवैत). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक यात्रा पर कुवैत पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया है. भारतवंशियों ने तिरंगा झंडा लेकर उनका वेलकम किया. इस दौरान ‘मोदी-मोदी’ के नारे भी लगे. कुवैत की राजधानी कुवैत सिटी में बड़ी तादाद में भारतवंशी हाथों में तिरंगा लिए पीएम मोदी का इंतजार कर रहे थे. उनके पहुंचते ही लोग ताली बजाने लगे और तिरंगा लहराकर उनका स्वागत किया. पीएम मोदी मुस्कुराते हुए सबका अभिवादन स्वीकार किया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे, जहां वह कुवैती नेताओं के साथ बातचीत और भारतीय प्रवासियों से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी कुवैत के अमीर शेख मिशअल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत पहुंचे हैं. 43 साल बाद किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की यह पहली यात्रा है. यात्रा के दौरान मोदी कुवैत के नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे और भारतीय समुदाय से मुलाकात करेंगे. पश्चिम एशिया के हालात को देखते हुए उनकी इस यात्रा को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
कुवैत रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि टॉप कुवैती लीडरशिप के साथ उनकी बातचीत भारत और कुवैत के बीच भविष्य की साझेदारी के लिए एक रोडमैप तैयार करने का अवसर होगी. उन्होंने कहा, ‘हम कुवैत के साथ पीढ़ियों से जारी ऐतिहासिक संबंधों को बहुत महत्व देते हैं. हम न केवल मजबूत व्यापार और ऊर्जा भागीदार हैं, बल्कि पश्चिम एशिया क्षेत्र में शांति, सुरक्षा, स्थिरता व समृद्धि से भी हमारे साझा हित जुड़े हैं.’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह कुवैत के अमीर, युवराज और प्रधानमंत्री के साथ अपनी बैठक को लेकर काफी उत्सुक हैं.
पीएम मोदी से पहले साल 1981 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कुवैत का दौरा किया था. मोदी का एयरपोर्ट पर रेड कार्पेट वेलकम हुआ. भारतीय मूल के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए कथकली डांस परफॉर्म किया. इस दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, ऊर्जा, हाइड्रोकार्बन, रक्षा संबंधों पर बातचीत होगी. कुवैत में इसी साल 12 जून को मजदूरों के एक कैंप में आग लग गई थी, जिसमें 50 लोगों की जलकर मौत हो गई थी. इनमें 45 भारतीय थे. पीएम मोदी इस कैंप का भी दौरा करेंगे. इसके साथ ही वह ‘हाला मोदी’ कार्यक्रम में 5 हजार भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे.