धर्म किसी पर थोपा नहीं जा सकता : सीएम योगी
सोनीपत के मुरथल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नागे बाबा मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा कि भारत के हित के सुरक्षित रहने से ही सनातन धर्म मजबूत होगा।
आज अयोध्या में राम मंदिर और काशी धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। हम सबका दायित्व हर मंदिर को धाम में बदलने का है। सनातन धर्म और भारत एक दूसरे के पूरक है। कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और स्थानीय विधायक रहे।
सीएम योगी ने कहा…

धर्म उपासना का सब्जेक्ट है, इसे किसी पर थोपा नहीं जा सकता। हरियाणा की धरती से भगवान श्रीकृष्ण ने भी उपदेश दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक विरासतों में नाथ संप्रदाय सबसे पुराने और प्रभावशाली संप्रदायों में से एक है। नाथ संप्रदाय सनातन धर्म को मजबूती देने के साथ जीने की ढंग भी सुधारता है। योगी ने आगे कहा कि भारत का हित सुरक्षित रहने से ही सनातन धर्म मजबूत होगा। ये दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में देश गुलामी और विदेशी ताकतों की मानसिकता से बाहर निकला है। अब हम विकसित भारत की ओर बढ़ रहे हैं। कभी राम मंदिर का निर्माण एक कल्पना थी, लेकिन मजबूत सरकार बनने से ये सपना पूरा हुआ है। आज अयोध्या में राम मंदिर की पताका लहरा रही है, काशी धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में देश गुलामी और विदेशी ताकतों की मानसिकता से बाहर निकला है। अब हम विकसित भारत की ओर बढ़ रहे हैं। कभी राम मंदिर का निर्माण एक कल्पना थी, लेकिन मजबूत सरकार बनने से ये सपना पूरा हुआ है। आज अयोध्या में राम मंदिर की पताका लहरा रही है, काशी धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।

