google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Sports

Rishabh Pant Injury: चोट से लौटे ऋषभ पंत फिर हुए बुरी तरह घायल

नई दिल्ली. इंग्लैंड के दौरे पर बुरी तरह से चोटिल होने के बाद लंबे समय तक मैदान के बाहर रहने के बाद वापसी कर रहे भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत फिर से चोटिल हो गए हैं.  साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए की कप्तानी करते हुए शनिवार, 8 नवंबर को साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ वो चोट खा बैठे. चयनकर्ताओं ने 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में उनको शामिल किया है. भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच चल रहे दूसरे अनौपचारिक टेस्ट की दूसरी पारी में तीसरे दिन के खेल के सुबह के सेशन में तीन बार चोट लगने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए.

इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, पंत को पहले हेलमेट पर, फिर बाएं हाथ की कोहनी पर और फिर पेट पर चोट लगते हुए देखा जा सकता है. पंत 22 गेंद पर 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे जब उन्होंने पवेलियन लौटने का फैसला किया. पंत के पवेलियन लौटने के बाद ध्रुव जुरेल मेजबान टीम के लिए बल्लेबाजी करने आए. यह देखना दिलचस्प होगा कि पंत मौजूदा पारी में बाद में बल्लेबाजी करने आते हैं या नहीं. अगर वह फिर से बल्लेबाजी नहीं करते और मैदान पर भी नहीं आते तो यह भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय हो सकता है.

पंत टेस्ट में भारत के पहले पसंदीदा विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. वह अगले हफ्ते कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार थे.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *