RO ARO Exam : परीक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार
मथुरा. उत्तर प्रदेश में कल (रविवार) आयोजित होने वाली RO और ARO परीक्षा को लेकर मथुरा प्रशासन ने कमर कस ली है. परीक्षा के लिए 2 लेयर में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. मथुरा में 51 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को दो चरणों के सुरक्षा घेरे से गुजरना होगा. परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित है. परीक्षार्थियों को समय से 20 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा, तभी उनको प्रवेश दिया जाएगा. परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरे और वॉइस रिकॉर्डर लगवाए गए हैं.
पहले पुलिस, फिर सुरक्षा एजेंसी करेगी चेक
27 जुलाई को होने वाली RO और ARO परीक्षा की तैयारी को लेकर शिक्षा विभाग पूरी तरह से तैयार है. मथुरा में परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे. इन सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा केंद्र प्रभारी के अलावा 51 सेंटर मजिस्ट्रेट और 51 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है. परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरे और वॉइस रिकॉर्डर लगवाए गए हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षार्थी कोई भी इलेक्ट्रॉनिक समान परीक्षा केंद्र में नहीं ले जा सकते हैं. दो चरणों में सुरक्षा व्यवस्था और चेकिंग रहेगी. सभी 51 परीक्षा केंद्रों पर 51 कक्ष निरीक्षक और 51 सहायक निरीक्षक तैनात रहेंगे. लोकल 18 से बातचीत में जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह ने बताया कि इन सभी 51 परीक्षा केंद्रों पर 22,238 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. प्रत्येक केंद्र पर दो महिला और दो पुरुष पुलिसकर्मी की तैनाती रहेगी. दो चरणों में चेकिंग की जाएगी. पहले चरण में पुलिस चेकिंग करेगी. दूसरे चरण में सुरक्षा एजेंसी करेगी. जांच के लिए मेटल डिटेक्टर भी लगाया गया है
परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए उड़न दस्ता भी छापे मारेगा. यह परीक्षा सुबह की पाली में रहेगी. सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी. परीक्षार्थियों से जिला विद्यालय निरीक्षक ने यह अपील की है कि समय से अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे, ताकि चेकिंग के समय और प्रवेश लेने के समय पर किसी तरह की कोई दिक्कत न आए.