google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

बुलंदशहर : माता की ज्योति लेकर आ रहे भक्तों को पीछे से रोडवेज बस ने मारी टक्कर; दो की मौत

यूपी के बुलंदशहर जिले के चोला थाना इलाके के गांव खानपुर निवासी निखिल (16) और उनके साथी गौरव (20) की गौतमबुद्धनगर के बादलपुर थाना क्षेत्र में बुधवार रात करीब 12 बजे रोडवेज बस की टक्कर से मौत हो गई। जबकि, दो अन्य युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। 

गांव निवासी सात-आठ युवक गत मंगलवार को नवरात्रि के उपलक्ष्य में दिल्ली कालका जी मंदिर से माता की ज्योति लेकर लौट रहे थे। हादसे में ठेले पर लाई जा रही माता की ज्योति भी खंडित हो गई। बृहस्पतिवार दोपहर को दोनों का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। गांव निवासी निखिल और गौरव गांव निवासी अपने अन्य साथियों के साथ नवरात्रि पर माता की ज्योति लाने के लिए मंगलवार को दिल्ली रवाना हुए थे। दिल्ली झंडेवालान स्थित माता कालकाजी के मंदिर से बुधवार शाम को वह ठेले पर माता की ज्योति लेकर गांव के लिए रवाना हुए थे। 

सभी युवक माता रानी के भजनों पर झूमते गाते हुए आ रहे थे। जब इनका जत्था बादलपुर थाना क्षेत्र से दादरी की ओर निकले तो रात करीब 12 बजे  पीछे से गाजियाबाद की ओर से आ रही रोडवेज बस ने जत्थे को टक्कर मार दी। हादसे में माता की ज्योति मौके पर ही खंडित हो गई और निखिल, गौरव समेत गांव निवासी रचित और मनीष गंभीर रुप से घायल हो गए। 

जबकि, आरोपी बस चालक मौके से भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सभी चारों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां, चिकित्सकों ने निखिल और गौरव को मृत घोषित कर दिया। जबकि, गंभीर रुप से घायल रचित और मनीष को प्राथमिक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया। 

अन्य लोगों ने दुर्घटना की सूचना पर फोन पर गांव में अपने व मृतकों के परिजनेां को दी। जिसके बाद देर रात ही सभी के परिजन गौतमबुद्धनगर रवाना हो गए। बृहस्पतिवार दोपहर करीब एक बजे दोनों के शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचे, जिनका गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

पढ़ाई करते थे दोनों मृतक
हादसे में जान गंवाने वाला मृतक निखिल कक्षा दस का छात्र था। जबकि गौरव बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। घायल साथी रचित व मनीष भी ग्रेजुएशन कर रहे हैं। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। शव एंबुलेंस से गांव पहुंचने के बाद मृतकों के परिजन बेसुध हो गए। जिन्हें अन्य ग्रामीणों ने सांत्वना दिया। 

गांव में दोनों युवकों की मौत के बाद पसरा सन्नाटा, नवरात्र की खुशियां हुईं धूमिल
गांव से माता रानी के भक्त हंसी खुशी ज्योति लाने के लिए निकले थे। बृहस्पतिवार को वह सब माता की ज्योति लेकर गांव पहुंचने वाले थे। इसके लिए गांव में भी उनके परिजनों व अन्य लोग तैयारी कर रहे थे। लेकिन, उससे पहले ही हुए इस हादसे ने नवरात्रि पूजा की तैयारियों और खुशियों को धूमिल कर दिया। वहीं, अब गांव में एक साथ हुई दो मौतों के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है। 

हादसे के बाद मौके पर मच गई थी चीख पुखार, आरोपी चालक हुआ फरार
बादलपुर में जहां हादसा हुआ वहां मौके पर चीख पुकार मच गई थी। बस में सवार यात्रियों की भी हादसे के बाद चीख निकल गईं। वहीं, मौके से गुजर रहे ज्योति लेकर आ रहे अन्य भक्तों में भी आक्रोश उत्पन्न हो गया। हादसे के बाद आरोपी बस चालक व परिचालक बस को मौके पर ही छोड़कर भाग निकला। 

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *