खुर्जा में पूर्व विधायक के भतीजे से लूट
बुलंदशहर के खुर्जा में देर रात एक डेयरी संचालक से लूट की घटना सामने आई है। पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह के भतीजे पवन सिंह को दो बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूटा। बदमाशों ने उनसे 20 हजार रुपये नकद और लाखों रुपये की सोने की चेन छीन ली।
पवन सिंह खुर्जा में डेयरी का कारोबार करते हैं। उन्होंने बताया कि वे रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। मोहल्ला न्यू शिवपुरी कॉलोनी स्थित आरएसएस कार्यालय के पास पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोका।
बदमाशों ने पवन सिंह के साथ मारपीट की और तमंचे के बल पर उनसे नकदी व सोने की चेन लूट ली। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी की गई। लूटपाट के बाद बदमाश स्कूटी की चाबी लेकर फरार हो गए और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।घटना के बाद पीड़ित पवन सिंह ने तत्काल डायल 112 पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर देर रात पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।
खुर्जा पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से लुटेरों की तलाश कर रही है। खुर्जा की सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।