Latest

रोटरी क्लब खुर्जा सिटी ने डॉक्टर एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट डे मनाया

खुर्जा। नगर के अंबा भवन में रोटरी सत्र के प्रथम दिन 1 जुलाई को डॉक्टर व चार्टर्ड अकाउंटेंट डे का आयोजन अंबा भवन पर किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक मंडल अध्यक्ष जोन रो नरेंद्र कुमार शर्मा जी निर्देशक हरचंद यूनिवर्सिटी रहे उन्होंने अपने वक्तव्य में बोलते हुए आज के दिन की महत्वता पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि डॉक्टर जीवन रक्षक हैं भगवान नहीं तो भगवान से काम भी नहीं है लेकिन सब कुछ उनके हाथ में नहीं होता हर चीज का निर्णय योजना भगवान ने बनाई है उसके अनुरूप ही सब कुछ चलता है। चार्टर्ड अकाउंटेंट व्यवस्थाओं को सृजन करने वाले व्यवस्थाओं के निर्माता निर्देशक के रूप में कार्य करते हैं जिससे सारी आर्थिक व्यवस्थाएं समुचित रूप से चल सकें। चार्टर्ड अकाउंटेंट के माध्यम से ही बड़ी से बड़ी उद्योग भी देश-विदेश में नाम कमाते हैं क्योंकि उनकी योजनाएं उनके कार्य पद्धति ही प्रगति के पथ पर लेकर के जाती है।* *कार्यक्रम में डॉ दिग्विजय सिंह अधीक्षक कैलाश अस्पताल खुर्जा, डॉ भारत भूषण गुलाटी प्रसिद्ध डेंटल चिकित्सक, डा निलेश पांडे जी उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

चार्टर्ड अकाउंटेंट में श्री ज्ञानपोद्दार, श्री पीयूष तायल, श्री प्रशांत अग्रवाल, श्री विवेक अग्रवाल को सम्मानित किया गया।* *कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गणेश वंदना से हुआ दीप प्राजूलन के बाद वंदे मातरम और अध्यक्ष प्रेम प्रकाश अरोड़ा के द्वारा सभी का स्वागत अभिनंदन किया गया 25 वर्ष रोटरी क्लब खुर्जा सिटी के प्रारंभ हुए हैं उसकी जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन सचिव रोहित अग्रवाल ने किया। कोषाध्यक्ष दीपांशु बंसल व संयोजक मनोज प्रजापति ने तुलसी का तुलसी का पौधा देकर सभी को सम्मानित किया।*

*इस अवसर पर एने कल्पना वर्मा,संगीता शर्मा, तनु चौधरी, रेनू बाटला, नेहा अग्रवाल ने सभी अतिथियों को सम्मान पत्र प्रदान किये। श्री विनोद आहूजा काकू ने सभी का धन्यवाद दिया।* *इस अवसर पर रोहित अग्रवाल, दीपांशु बंसल, मनोज प्रजापति, प्रवीण शर्मा, नीरजवर्मा, अनिल बतला, सौरभ अग्रवाल, मोहित शर्मा, अंकित गर्ग, भूपेंद्र चौधरी, अनुजबंसल, अमित तायल, विशाल गर्ग, तरुण बंसल, सुनील आदर्श, अवनीश बंसल, अंकुर अग्रवाल, कपिलमित्तल, मनीष जिंदल, जगदीशसैनी, प्रवीण मित्तल, राजा गर्ग, राजीवगोयल, सौरभ जैन आदि उपस्थितरहे*

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *