News

आरपीएफ ने रांची स्टेशन से तस्कर को किया गिरफ्तार

Share News

रांची मंडल के कमांडेंट श्री पवन कुमार के निर्देश पर तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है उसी क्रम में दिनांक 24.06.2024 को AHTU टीम रांची, नन्हे फरिश्ते रांची के साथ निरीक्षक दिगंजय शर्मा की निगरानी में रेलवे स्टेशन रांची पर चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या दो तथा तीन के पास दो नाबालिग लड़कियों को एक पुरुष व्यक्ति के साथ संदिग्ध स्थिति में बैठे देखा। बाद में उस व्यक्ति के साथ स्टेशन पर उनकी उपस्थिति के बारे में पूछताछ की लेकिन वे ठीक से जवाब नहीं दे सके, इसलिए उन सभी को RPF पोस्ट रांची लाया गया।

आरपीएफ निरीक्षक रांची ने महिला स्टाफ की मौजूदगी में उनसे एक-एक करके पूछताछ की तो पता चला कि दोनों लड़कियां नाम 1) गंगी बोदरा उम्र करीब 13 साल पुत्री गोपरा गोदरा तथा 2) राहिल बोदरा उम्र करीब 14 साल पुत्री किरण बोदरा पता कोमडेला, थाना लेयांगी, जिला बंदगांव, पश्चिम सिंहभूमि, झारखंड साथ में व्यक्ति नाम अनिल मंसिद ओरेया उम्र करीब 27 साल पुत्र शिवा स्वांसी निवासी गुटीगाड़ा, खूंटी, झारखंड द्वारा दोनों लड़कियों को पोल्ट्री फॉर्म के मालिक से 15,000 रुपये के बदले हरियाणा राज्य के अंबाला में एक पोल्ट्री फॉर्म में सौंपने के लिए रेलवे स्टेशन रांची लाया गया था। दोनों बचाए गए नाबालिगों से पूछताछ और उपरोक्त हिरासत में लिए गए व्यक्ति के कबूलनामे से यह बिल्कुल स्पष्ट था कि दोनों नाबालिगों को उक्त पोल्ट्री के मालिक से दलाली शुल्क प्राप्त करके हरियाणा में जबरन श्रम के लिए भेजा जा रहा था सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद, उपरोक्त व्यक्ति अनिल मंसिद ओरेया को उपनिरीक्षक सोहन लाल द्वारा गिरफ्तार किया गया और आगे की कार्रवाई के लिए एएचटीयू थाना कोतवाली को सौंप दिया गया। इस संबंध में एएचटीयू पीएस कोतवाली ने उक्त वयक्ति के खिलाफ मामला बीएनएस और 75/81जेजे अधिनियम पंजीकृत करके अनुसन्धान शुरू किया। दोनों लड़कियों को सीडब्ल्यूसी/रांची के मौखिक आदेश के अनुसार उनकी सुरक्षा के लिए प्रेमाश्रय रांची को सौंप दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *