लखनऊ : कार से 27 लाख रुपए कैश बरामद, आचार संहिता में चेकिंग कर पकड़े रुपए
लखनऊ, इटौंजा थाना क्षेत्र में पुलिस ने 27 लाख 55 हजार 500 रुपए का कैश बरामद किया है। एफएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में ये कैश पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि लखीमपुर खीरी की तरफ से बुधवार रात पौने 11 बजे एक स्विफ्ट कार लखनऊ की तरफ जा रही थी। इसे चेकिंग के लिए रोका गया।
कार की तलाशी लेने पर कैश मिले। कार ड्राइवर और साथ में सवार अन्य एक व्यक्ति इस दौरान नकदी की जानकारी नहीं दे पाए। इसके बाद इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। रात ढ़ाई बजे तक नकदी की गिनती हुई है। जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल का कहना है कि नकदी बरामद की गई है।
पुलिस का कहना है कि ड्राइवर के पास से नकदी मिली है। स्विफ्ट डिजायर कार से कपिल आहूजा निवासी प्लॉट नंबर 170 सिंधी कॉलोनी, खामला नागपुर रुपए ले जा रहा था। आचार संहिता लागू होने के बाद इतनी नकदी साथ ले जाने पर पाबंदी है। मामले में चुनाव में पैसे खपाने के पहलू पर भी जांच चल रही है। एफएसटी 20 टीम के प्रभारी मोहम्मद नियाज अहमद और इनकम टैक्स की टीम इसकी पूछताछ में जुटी है।