खुर्जा में ‘रन फॉर यूनिटी’ 20 नवंबर
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने खुर्जा विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को होने वाले ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की। यह बैठक एनएच-91 खुर्जा मार्ग स्थित विजय ढाबा पर हुई, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश देना है। यह कार्यक्रम सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में खुर्जा विधानसभा की पदयात्रा के निमित्त आयोजित किया जा रहा है। जिला अध्यक्ष विकास चौहान के नेतृत्व में हुई इस योजना बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा की गई।
खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह ने कहा कि ‘रन फॉर यूनिटी’ को अभूतपूर्व बनाया जाएगा और पूरे नगर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में पुलिसकर्मी और छात्र-छात्राएं भी हिस्सा लेंगे, जिससे राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश जन-जन तक पहुंचेगा।
चेयरमैन पति भगवानदास सिंगल ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने का संदेश दिया जाता है, जो युवाओं में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देगा। जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने कहा कि यह मार्च सरदार पटेल की एकता की भावना को जन-जन तक पहुंचाएगा।
यात्रा संयोजक शंभू सिंह ने कार्यक्रम के मार्ग की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ‘रन फॉर यूनिटी’ की शुरुआत श्रीमती सावित्रीदेवी लक्ष्मीचंद सरस्वती विद्या मंदिर, खुर्जा जंक्शन रोड से होगी। यह यात्रा बाल्मीकि चौक, पदम सिंह गेट, कबाड़ी बाजार और दाताराम चौक होते हुए एस.आर. फार्महाउस, सिकंदराबाद रोड खुर्जा पर एक भव्य महासभा में समाप्त होगी।
एस.आर. फार्महाउस में होने वाली महासभा में सांस्कृतिक कार्यक्रम, व्याख्यान और प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाएगा। यात्रा सह-संयोजक ऋषभ पंडित ने बताया कि खुर्जा नगर की सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं जगह-जगह स्वागत शिविर लगाएंगी, जहां पुष्पवर्षा और जलपान की व्यवस्था की जाएगी।
बैठक में बुलंदशहर जिला अध्यक्ष विकास चौहान, विधायक मीनाक्षी सिंह, सभी मंडल अध्यक्ष, चेयरमैन पति भगवानदास सिंगल, ब्लॉक प्रमुख मोनिका सिंह, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष दिवाकर, कार्यक्रम के संयोजक शंभू सिंह, सह-संयोजक और संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

