ग्रामीण महिलाओं ने शत प्रतिशत मतदान का लिया संकल्प, घर-घर जाकर करेंगी जागरूक
सेवापुरी। आराजी लाइन विकासखंड के परमन्दापुर गांव में शनिवार को समाजसेवी संस्था सृष्टि जन कल्याण व आशा ही जीवन ट्रस्ट द्वारा ग्रामीण महिलाओं ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बढ चढ़ मतदान करने के लिए के जागरूक किया गया। इस मौके पर विजय कुमार ने ग्रामीण महिलाओं से कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में आप लोगो को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है।
अपने पासपड़ोस परिवार के लोगों सहित गांव के लोगों को भी जागरूक करना है। जिससे एक अच्छी लोकतांत्रिक सरकार बन सके और आप सबके के हित में काम कर सके वही समाजसेविका निशा सैमल ने महिलाओं से कहा कि महिलाओं को अपनी आजादी और अपना अधिकार मिलना चाहिए जिससे महिलाएं सुरक्षित शिक्षित और आत्मनिर्भर बन सके तभी एक अच्छे समाज का निर्माण हो सकता है इसके लिए शत प्रतिशत मतदान करना आवश्यक है। वही इस मौके पर उपस्थित महिलाओं ने संकल्प लिया कि हम महिलाये अपने परिवार के लोगो को वोट देने के लिये प्रेरित एवम जागरूक करेंगे साथ ही व्यक्तिगत रूप से घर घर जाकर मतदान करने के लिए अपील करेंगे कार्यक्रम में ममता राय, रिंकी शर्मा, सोनी, सबिता, चन्दा, शिवानी, कलावती पटेल,रानी, इत्यादि महिलाये प्रमुख रूप से उपस्थित रही।