Hindi News LIVE

Russia Plane Crash: रूस में बड़ा विमान हादसा, 49 यात्रियों की मौत

मॉस्को : रूस में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. रूस का एक यात्री विमान अमूर इलाके में क्रैश हो गया. यात्री विमान एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम से संपर्क टूटने के बाद गायब हो गया था. ये विमान रूस के पूर्वी अमूर क्षेत्र में था, जब इसका संपर्क कंट्रोल रूम से टूटा. एंगारा एयरलाइंस के An-24 विमान के क्रैश होने के बाद हादसे में 49 यात्रियों की मौत की पुष्टि की गई है. विमान क्रैश तब हुआ, जब वो अपने डेस्टिनेशन से थोड़ी ही दूरी पर था. 

स्थानीय आपातकालीन विभाग ने बताया कि सिबेरिया आधारित एंगारा एयरलाइन का यह विमान अमूर क्षेत्र के टिंडा शहर के निकट पहुंचते समय रडार स्क्रीन से गायब हो गया था. क्षेत्रीय गवर्नर वासिली ओरलोव ने बताया कि एएन-24 यात्री विमान में पांच बच्चों समेत 43 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे.  विमान के संपर्क टूटने के बाद बचाव और सर्च ऑपरेशन तेजी से चलाया गया और इसका मलबा बरामद कर लिया गया.

AN-24 का पूरा नाम Antonov-24 है, जो एक सोवियत निर्मित मध्यम दूरी का डबल इंजन टर्बोप्रॉप यात्री विमान है. इसे मुख्य रूप से कम दूरी की उड़ानों के लिए बनाया गया है और क्षेत्रीय उड़ानों के लिए इसका इस्तेमाल होता है. ये पहली बार 1959 में उड़ा था और इसे रूसी, पूर्वी यूरोप और एशिया के कठिन इलाकों में उड़ान भरने के लिए डिज़ाइन किया गया था. ये विमान लगभग 1,500 से 2,000 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है, जो इसे क्षेत्रीय उड़ानों के लिए परफेक्ट बनाता है. इसकी खासियत ये है कि ये कम दूरी के रनवे से टेकऑफ और लैंडिंग कर सकता है, जो इसे दूर-दराज और पहाड़ी इलाकों के लिए उपयुक्त बनाता है. इसके मजबूत और भरोसेमंद डिजाइन की वजह से इसे कार्गो विमान और सैन्य परिवहन में भी इस्तेमाल किया जाता है.

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *