google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

सहारनपुर : भाजपा नेता ने पत्नी और अपने तीन बच्चों को मार दी गोली

सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक बड़ी सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक भाजपा नेता ने अपने ही परिवार को गोली मार दी. आनन-फानन में पत्नी और 1 बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया. जबकि मौके पर ही 2 बच्चों की मौत हो गई. इस घटना से सहारनपुर में हड़कंप मच गया है.

भाजपा कार्यकारणी सदस्य है आरोपी नेता
 सहारनपुर के गंगोह इलाके के सांगाखेड़ा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य योगेश रोहिला ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को गोली मार दी, जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर 2 बच्चे की मौत हो गई, जबकि इलाज के दौरान तीसरे बच्चे की भी मौत हो गई. वहीं पत्नी नेहा को हाय सेंटर रेफर किया गया है. घटनास्थल पर जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं. पुलिस बल भी मौजूद है. अभी गोली मारने की वजह सामने नहीं आई है.

चरित्र पर था शक
पुलिस ने बताया कि रोहिल्ला ने खुद गोली मारने की जानकारी दी थी. उसी ने पुलिस को फोन किया था और बताया था कि मैंने पत्नी और बच्चे पर गोली चलाई है. आरोपी का कहना है कि नेहा के चरित्र को लेकर वह अक्सर परेशान रहता था. इसलिए गोली मार दी. पुलिस अधिकारी ने कहा कि जिससे गोली मारी गई है उस पिस्टल को बरामद कर लिया गया है. वहीं रोहिल्ला को हिरासत में लिया है.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *