google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

सहारनपुर : मेयर ने क्लर्क की गर्दन पकड़कर घसीटा

सहारनपुर नगर निगम के जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र विभाग में शुक्रवार को महापौर डॉ.अजय सिंह निरीक्षण करने गए थे। महापौर उस समय आगबबूला हो गए, जब उन्होंने रजिस्टर और अभिलेखों का ढेर देखा। कई प्रविष्टियां गलत, अधूरी और नियमों के खिलाफ थीं।

महापौर ने इस पर बाबू से जवाब मांगा। लेकिन बाबू ने कह दिया कि देख लेंगे। इस पर महापौर गुस्सा हो गए। उन्होंने बाबू की गर्दन पकड़ कर ऑफिस बाहर निकाल दिया। महापौर ने कहा- मुझे गुस्सा आ गया। अब इसको जेल भेजेंगे।

सहारनपुर नगर निगम के जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र विभाग में लगातार भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थी। इस पर मेयर डॉ.अजय सिंह शुक्रवार को निरीक्षण करने गए थे। मेयर ने वहां पर रजिस्टर और अभिलेखों में का ढेर देखा। इस पर उन्होंने बाबू सुरेंद्र सिंह को बुलाया।

मेयर ने तुरंत इससे संबंधित जवाब मांगा, लेकिन वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इस पर मेयर ने बाबू को जेल भेजने को कहा। जिस पर बाबू ने कहा कि देख लेंगे। बस, इसी बात से गुस्साएं मेयर ने बाबू सुरेंद्र की गर्दन पकड़ ली और केबिन ने बाहर निकाल दिया। इस पूरी घटना का वीडियो भी मेयर के फेसबुक पेज पर लाइव चलता रहा।

बाबू अपने केबिन में जाकर बैठ गया, लेकिन मेयर का गुस्सा इस कदर बढ़ चुका था कि उन्होंने मौके पर पहुंचकर सुरेंद्र सिंह की गर्दन पकड़कर बाहर घसीट लिया। देखते ही देखते विभाग में हड़कंप मच गया। मेयर ने वहीं खड़े अधिकारियों को आदेश दिया कि तुरंत विभागीय जांच शुरू की जाए। पूरे मामले की लापरवाही की रिपोर्ट तैयार की जाए।

मेयर डॉ.अजय सिंह ने कहा- बहुत दिनों शिकायतें मिल रही थीं कि जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाते समय बाबू गंभीर लापरवाही कर रहा है। आज निरीक्षण में रजिस्टर भी सही नहीं मिले। गलत कार्य करने पर कार्रवाई से कोई नहीं बचेगा। जांच के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।

मेयर ने कहा- मैंने बाबू से केवल जवाब मांगा था। इस पर कोई जवाब नहीं दिया। ऊपर से कह रहा है कि देख लेंगे। पहले तो लापरवाही करें, फिर जवाब भी न दो। इस वजह से मुझे गुस्सा आ गया। मैंने उसे केबिन से बाहर निकाल दिया।

नगर निगम के कर्मचारियों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल बन गया है। कई कर्मचारी मेयर की इस कार्रवाई को गलत बता रहे हैं, तो कुछ इसे अतिरिक्त शक्ति प्रदर्शन कहकर सवाल खड़े कर रहे हैं।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *