Crime News

Saharanpur News : दोस्तों ने क्रिकेट में हारे हुए ₹50 नहीं देने पर बारी-बारी से करते रहे कुकर्म

सहारनपुर. ऐसी सजा तो तालीबान हुकूमत भी नहीं देती, जो यूपी में कुछ लड़कों ने दे डाली. सहारनपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला उस वक्त सामने आया जब एक पीड़ित थाने पहुंचा. उसने वहां जो कुछ कहा आपको यकीन नहीं होगा. लड़के ने कुछ दोस्तों पर घिनौनी हरकत करने का आरोप लगाया. मामला सहारनपुर जनपद के थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र का है, जहां पर एक 16 साल के किशोर के साथ उसी के साथ क्रिकेट खेलने वाले दोस्तों ने क्रिकेट में हारे हुए ₹50 नहीं देने पर एक महीने तक बारी-बारी से कुकर्म करते रहे.

बारी-बारी, हर दिन

किशोर की जब तबीयत खराब होने लगी तो परिजनों का माथा ठनका. मामले का पता चलते ही पीड़ित के परिजन गुस्से में थाने पहुंचे, जहां सभी 7 युवकों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. यह घटना पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है. ₹50 के लिए दोस्त को ही कुकर्म का शिकार बनाने वाले सभी युवक फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. पीड़ित युवक का कहना है कि दोस्तों ने उसका वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देखकर उसके साथ बारी-बारी से हर दिन कुकर्म किया जाता रहा.

पीड़ित किशोर ने बताया कि मोहल्ले के लड़के क्रिकेट खेलने जाया करते थे. एक दिन क्रिकेट में उन्होंने ₹50 की शर्त रखी और मैं हार गया. लड़कों ने पैसे मांगे जो मेरे पास नहीं थे. इसलिए उन्होंने मुझे गलत काम करने के लिए कहा. गलत काम करते हुए मेरी वीडियो भी बनाई गई. वीडियो बनाने के बाद मुझे डराया और धमकाया गया. वीडियो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल किया गया. जान से मारने की धमकी भी दी गई और लगातार एक महीने तक मेरे साथ सभी अलग-अलग तारीख में गलत काम करते रहे. जब मैं ज्यादा ही परेशान हो गया तब मैंने अपने घर वालों को सच्चाई बताई और अब मुझको इंसाफ चाहिए.
पीड़ित किशोर ने बताया कि मोहल्ले के लड़के क्रिकेट खेलने जाया करते थे. एक दिन क्रिकेट में उन्होंने ₹50 की शर्त रखी और मैं हार गया. लड़कों ने पैसे मांगे जो मेरे पास नहीं थे. इसलिए उन्होंने मुझे गलत काम करने के लिए कहा. गलत काम करते हुए मेरी वीडियो भी बनाई गई. वीडियो बनाने के बाद मुझे डराया और धमकाया गया. वीडियो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल किया गया. जान से मारने की धमकी भी दी गई और लगातार एक महीने तक मेरे साथ सभी अलग-अलग तारीख में गलत काम करते रहे. जब मैं ज्यादा ही परेशान हो गया तब मैंने अपने घर वालों को सच्चाई बताई और अब मुझको इंसाफ चाहिए.

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *