सहारनपुर : शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म
सहारनपुर के कोतवाली देहात क्षेत्र के शेखपुरा चौकी अंतर्गत एक युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची और लिखित शिकायत सौंपी।
पीड़िता ने बताया कि उसकी बहन की शादी बेलड़ा बुजुर्ग (थाना बड़गांव) निवासी शादाब के पड़ोस में हुई थी, जिसके दौरान दोनों की जान-पहचान हुई। शादाब ने उसे शादी का प्रस्ताव दिया और अपने परिवार के माध्यम से रिश्ता भेजने का भरोसा दिलाया।
आरोप है कि इसके बाद शादाब ने मोबाइल और व्हाट्सएप के जरिए युवती से लगातार संपर्क रखा और बहला-फुसलाकर सहारनपुर बुलाया, जहां कई होटलों में उसे ले जाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर आरोपी ने शादी का झांसा देकर कहा कि वे पति-पत्नी जैसे ही हैं।
पीड़िता के मुताबिक, 9 अक्टूबर 2025 को भी आरोपी ने उसे घंटाघर स्थित एक होटल में बुलाकर दुष्कर्म किया। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो शादाब और उसके परिवार ने रिश्ता स्वीकार करने से इनकार कर दिया।
युवती ने बताया कि 15 अक्टूबर को गांव में बुलाई गई पंचायत में आरोपी पक्ष ने न केवल शादी से मना कर दिया बल्कि वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी।
शेखपुरा चौकी पुलिस से राहत न मिलने पर पीड़िता ने 18 अक्टूबर को एसएसपी को रजिस्टर्ड डाक से शिकायत भेजी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर वह दोबारा शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची। उसने आरोपी और उसके परिवार के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

