साहू समाज बनवारी ने किया ओमप्रकाश साहू का स्वागत सम्मान
नरसिंहपुर, साहू समाज बनवारी द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। 10 अक्टूबर 2025 को साहू समाज बनवारी के वरिष्ठ सदस्यों का फूल माला से स्वागत सम्मान किया गया । श्री भोगीराम साहू जी श्री मोतीलाल जी साहू श्री शंकर लाल साहू जी श्री रघुवीर प्रसाद साहू श्री नारायण प्रसाद साहू श्री रामदीन प्रसाद साहू,श्री सीताराम साहू, श्री भवानी प्रसाद साहू श्रीकृष्ण गोपाल साहू, श्री राजेन्द्र कुमार साहू श्री विजय साहू। श्री ओमप्रकाश साहू , श्री नर्मदा प्रसाद साहू श्री प्रदीप कुमार साहू श्री सुदीप साहू श्री बन्टी साहू श्री कैलाश साहू श्री मुकेश कुमार साहू श्री संतोष कुमार साहू श्री विनोद कुमार साहू श्री सुमित साहू श्री आशीष साहू श्री राजेश कुमार साहू श्री बृजेश कुमार साहू श्री रोहित साहू श्री,नीलेश कुमार साहू श्री मयंक साहू, सभी साहू समाज सदस्यों ने वरिष्टों जनों का फूल माला से स्वागत सम्मान किया एवं सभी सुजाती भाईयों ने अखिल भारतीय तेली महासभा के नव मनोनीत जिला अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश साहू बनवारी गाडरवारा जिला नरसिंहपुर मध्य प्रदेश का ,साल श्री फल पुष्प गुच्छ , फूल माला ,भेंट कर सम्मानित किया गया साहू समाज सभी सुजाती भाईयों मिल कर स्वागत सम्मान किया इस अवसर पर ओमप्रकाश साहू ने सभी सामाजिक बंधुओ , अखिल भारतीय तेली महासभा के राष्ट्रीय प्रदेश पदाधिकारी एवं राधेश्याम अस्तोलिया प्रदेश अध्यक्ष जी का आभार व्यक्त किया । सैकड़ों की संख्या में साहू तेली बन्धु उपस्थित रहे।