‘सलमान खान तो अच्छे एक्टर हैं, मैंने शाहरुख खान के लिए कहा था…’ मंत्री रघुराज सिंह का यूटर्न
Thakur Raghuraj Singh on Salman Khan : उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने सलमान खान (Salman Khan) को फांसी देने वाले विवादित बयान पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि गलती से उन्होंने सलमान खान का नाम लिया, असल में बयान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के लिए था. ठाकुर रघुराज सिंह ने कहा था, ‘सलमान खान एक नंबर का देशद्रोही इंसान है. उसे हिंदुस्तान से ज्यादा पाकिस्तान से प्यार है. वह यहां के हिंदुओं से नैन मटक्का करके करोड़ों रुपये कमाता है, लेकिन उसका दिल पाकिस्तान के लिए धड़कता है. वह पाकिस्तान और बांग्लादेश का समर्थन करता है, उसे फांसी होनी चाहिए.

